एसएसपी ने छह सीओ के क्षेत्राधिकार बदले
एसएसपी संजीव सुमन ने जिले में तैनात सीओ प्रथम , द्वितीय , तृतीय , गभाना , इगलास व बरला के सीओ के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है । पुलिस प्रवक्ता के अनुसार एसएसपी ने आईपीएस मयंक पाठक को सीओ तृतीय के स्थान पर अब सीओ प्रथम का जिम्मा दिया है । सीओ प्रथम अभय पांडे तृतीय बनाया है । सीओ इगलास के रूप में आईपीएस भवरे दीक्षा अरुण को बनाया है । यहां तैनात सीओ इगलास राजीव द्विवेदी को द्वितीय बनाया है । वे गांधीपार्क , बन्नादेवी , महिला थाने का कार्यभार देखेगें । सीओ बरला जयशंकर मिश्र को सीओ यातायात / अपराध / कार्यालय / यूपी -112 बनाया है । सीओ द्वितीय संजीव कुमार तोमर को सीओ गभाना बनाया है । सीओ गभाना गर्वित सिंह को सीओ बरला बनाया है । लोधा थाने में तैनात राजवीर सिंह परमार की तैनाती सिविल लाइंस थाने में कर दी है । पुलिस प्रवक्ता के अनुसार एसएसपी ने यहां तैनात रहे रितेश कुमार के निलंबन के बाद राजवीर सिंह को तैनात किया है ।