A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

एसएसपी ने छह सीओ के क्षेत्राधिकार बदले

जिला संवाददाता

एसएसपी ने छह सीओ के क्षेत्राधिकार बदले

 

एसएसपी संजीव सुमन ने जिले में तैनात सीओ प्रथम , द्वितीय , तृतीय , गभाना , इगलास व बरला के सीओ के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है । पुलिस प्रवक्ता के अनुसार एसएसपी ने आईपीएस मयंक पाठक को सीओ तृतीय के स्थान पर अब सीओ प्रथम का जिम्मा दिया है । सीओ प्रथम अभय पांडे तृतीय बनाया है । सीओ इगलास के रूप में आईपीएस भवरे दीक्षा अरुण को बनाया है । यहां तैनात सीओ इगलास राजीव द्विवेदी को द्वितीय बनाया है । वे गांधीपार्क , बन्नादेवी , महिला थाने का कार्यभार देखेगें । सीओ बरला जयशंकर मिश्र को सीओ यातायात / अपराध / कार्यालय / यूपी -112 बनाया है । सीओ द्वितीय संजीव कुमार तोमर को सीओ गभाना बनाया है । सीओ गभाना गर्वित सिंह को सीओ बरला बनाया है । लोधा थाने में तैनात राजवीर सिंह परमार की तैनाती सिविल लाइंस थाने में कर दी है । पुलिस प्रवक्ता के अनुसार एसएसपी ने यहां तैनात रहे रितेश कुमार के निलंबन के बाद राजवीर सिंह को तैनात किया है ।

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!