चौधरी चरण सिंह की जयंती पर किसान सम्मान दिवस का आयोजन
भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस पर क्वार्सी कृषि फार्म में किसान सम्मान दिवस एवं किसान मेले का आयोजन किया गया । इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने चौधरी साहब के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की । कार्यक्रम में प्रगतिशील किसानों को नगद धनराशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह , एमएलसी डा . मानवेन्द्र प्रताप सिंह , विधायक अनिल पाराशर , और जिलाधिकारी विशाख जी ने किसानों को संबोधित करते हुए चौधरी साहब के कृषि सुधार और किसान कल्याण के योगदान की सराहना की । जिलाधिकारी ने किसानों से जैविक खेती और आधुनिक तकनीकों को अपनाने का आग्रह किया , जबकि कृषि वैज्ञानिकों ने उपयोगी तकनीकी जानकारी साझा की । मेले में 31 पुरस्कार प्रदान किए गए , और कृषि , उद्यान , पशुपालन , और मत्स्य विभाग के स्टॉल ने किसानों को जागरूक किया । कार्यक्रम का समापन किसानों और अतिथियों के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ ।