कुरुक्षेत्र (ओम प्रकाश)उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एचएसजीएमसी) 2025 के चुनावों के लिए वार्ड वाइस बूथों पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है ताकि बूथों पर तमाम व्यवस्थाएं समय रहते पूरी हो सके। इन चुनावों के लिए 19 जनवरी को कुरुक्षेत्र के 5 वार्डों में बनाए गए बूथों पर मतदान होगा।
उपायुक्त नेहा सिंह ने जारी आदेशों में कहा है कि एचएसजीएमसी चुनावों के लिए वार्ड 11 पिहोवा में 8 बूथों पर बीडीपीओ अंकित पूनिया को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। इसके अलावा वार्ड 12 मुर्तजापुर क्षेत्र में बनाए गए 10 बूथों के लिए नायब तहसीलदार संजीव कुमार और नायब तहसीलदार इस्माइलाबाद सागर मल को डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। उन्होंने कहा कि वार्ड 15 थानेसर में बनाए गए 13 बूथों के लिए जिला बागवानी अधिकारी सत्य नारायण और हिरमी के कार्यकारी अभियंता विनोद को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
उन्होंने कहा कि वार्ड 13 शाहबाद क्षेत्र में बनाए गए 13 बूथों के लिए नायब तहसीलदार सुभाष और बीडीपीओ शाहबाद नरेन्द्र ढुल को डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। इन दोनों डयूटी मैजिस्ट्रेट को बूथों का आंबटन करके सूचित कर दिया गया है। इन चुनावों में वार्ड 14 लाडवा में बनाए गए 12 बूथों के लिए नायब तहसीलदार लाडवा बलकार सिंह, बीडीपीओ पिपली रूबल, नायब तहसीलदार बाबैन श्रवण कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इन तीनों अधिकारियों को भी अलग-अलग बूथ आबंटित किए गए है।
उन्होंने कहा कि एचवीपीएन निर्माण शाखा के एक्सईएन पवन नरुला, जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन सुमित, बागवानी विभाग के उपनिदेशक सतेन्द्र कुमार को रिर्जव में ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। सभी अधिकारी सम्बन्धित उपमंडल के एसडीएम-कम आरओ को रिपोर्ट करेंगे। अगर किसी स्तर पर भी ड्यूटी में लापरवाही पाई गई तो धारा 134 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
2,501 1 minute read