
दीपक राठौर सुसनेर। शनिवार को सुसनेर विधानसभा में राजस्थान के पिड़ावा मार्ग पर स्थित सालरिया बावड़ी पर ग्रामवासियों के सहयोग से पूर्ण हुए नवनिर्मित श्री शनिदेव मंदिर समिति द्वारा आयोजित भंडारे में क्षेत्रीय विधायक भेरूसिंह पड़िहार बापू ने भाग लेकर मन्दिर के दर्शन का लाभ लिया। एवं कांग्रेस पदाधिकारीयो, जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओ के साथ भंडारे में प्रसादी ग्रहण की।
इस अवसर वहां आयोजित धार्मिक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक बापू ने विधानसभा क्षेत्र वासियों को आ रही सामूहिक समस्याओं का समाधान करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया साथ ही मंदिर में सामुदायिक भवन हेतु 10 लाख रुपए की घोषणा विधायक निधि से की गई जिसमें 5 लाख इसी वर्ष ओर शेष 5 लाख अगले वर्ष हेतु देने की बात कही कार्यक्रम में की गई।
इस अवसर पर कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष सरदारसिंह सारखा, विधायक प्रतिनिधि राणा चितरंजनसिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता विष्णु पाटीदार, पार्षद राकेश कानुड़िया,पार्षद नईम अहमद मेव, नवनित सोनी सहित कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
चित्र 1 : सालरिया बावड़ी पर आयोजित भंडारे का कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक भेरूसिंह बापू।
चित्र 2 : भंडारे कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालु- वंदे भारत न्यूज संवाददाता दीपक राठौर की रिपोर्ट,,, 7415389901