वंदे भारत न्यूज सुसनेर। नगर के बड़ा जिन परिसर में सोमवार की दोपहर 12 बजे विधायक ट्रॉफी का शुभारंभ विधायक भेरूसिंह परिहार बापू के द्वारा किया गया, जिसकी तैयारियां बड़ा जिन परिसर में बड़े लंबे समय से चल रही थी विधायक ट्रॉफी में विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार स्वरूप 51 हजार रुपए विधायक बापू की ओर से वही द्वितीय आने वाली टीम को द्वितीय पुरस्कार 25 हजार रुपए बाबूलाल बंसिया, अर्जुनसिंह गोपालपुरा की तरफ से वही तृतीय पुरस्कार स्वरूप राणा चित्रंजनसिंह नगर परिषद विधायक प्रतिनिधि की ओर से मेन ऑफ द टूर्नामेंट 5100 रुपए विष्णुप्रसाद पाटीदार, बेस्ट बेट्स मेन ऑफ द टूर्नामेंट नाथूलाल मेघवाल मंडी विधायक प्रतिनिधि, बेस्ट बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट प्रेमसिंह यादव सरपंच खेरिया टूर्नामेंट में खिलाड़ियों लिए ट्राफी गैलाना सरपंच अनवर लाला की तरफ से वही लगातार छह छक्के मारने पर बालूसिंह सिसोदिया की तरफ से 1100 रुपए, फाइनल में हैट्रिक पर 1100 रुपए सरपंच श्याम सिंह आकली, मेन ऑफ द मैच सरपंच विनय शर्मा ग्राम बामनियाखेड़ी की ओर से पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे इस टूर्नामेंट में युवाओं का अच्छा खासा उत्साह देखने को मिल रहा है टूर्नामेंट के प्रथम दिन 4 टीमों के बीच मैच हुआ जिसमें सुसनेर की टीम विजय हुई वहीं टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें अपनी किस्मत आजमा रही है
टूर्नामेंट ट्राफी का आयोजन 20 जनवरी से 30 जनवरी तक कुल दस दिनों तक रहेगा आज के प्रथम शुभारंभ में विधायक भेरूसिंह बापू, समाजसेवी प्रेमसिंह जैन, विधायक प्रतिनिधि राणा चित्रंजनसिंह, अर्जुनसिंह गोपालपुरा,बाबूलाल बंसिया, फकीर मोहम्मद मंसूरी, विष्णुप्रसाद पाटीदार, पार्षद राकेश कानूड़िया,सरपंच अनवर लाला,कमल सिंह डीगोन, नवनीत सोनी, मोहसिन मेव, दीपक राठौर, राजा भैया, करणवीर राणा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता दर्शक मौजूद थे उक्त जानकारी विधायक के निजी सचिव यशपाल सिंह परमार द्वारा दी गई।