
वंदे भारत सुसनेर // ग्राम मोड़ी में सोमवार को नारी सशक्तिकरण और संपूर्ण मानव जाति के उत्थान के लिए अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन तथा शाखा मोड़ी के तत्वाधान में 24 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण के भव्य आयोजन के शुभारंभ में ऐतिहासिक कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में बालिकाओं द्वारा भगवा साफा बांधा गया। जो कलश यात्रा की शोभा बढ़ा रहा था। मां गायत्री मंदिर से शक्ति कलश पूजन के साथ ऐतिहासिक कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ। ग्राम मोड़ी और आसपास के गांवों से आई मातृशक्ति द्वारा कलश सिर पर धारण करते हुए आसपास के क्षेत्र के एक विशाल जनमानस द्वारा एक विशाल एवं ऐतिहासिक रैली के रूप में प्रारंभ हुआ। यात्रा में जय घोष के नारों से गूंज उठा।झांकियां, बैंड ,घोड़ा, रथ ,ध्वज पताका, बैनर के साथ जो मोड़ी के राम मंदिर, बालाजी धाम मंदिर तथा ग्राम मोड़ी के प्रमुख मार्गो से होते हुए यज्ञशाला स्थल बालाजी वेयरहाउस जीरापुर रोड पहुंची। जहां पर कलश की पूजा अर्चना कर स्थापित की गई। शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे बुद्धिजन टोली नायक समर बहादुर जीओर नन्दलाल जी पांडे के द्वारा प्रज्ञा पुराण कथा का वाचन किया गया । तत्पश्चात महाआरती की गई। इस अवसर पर प्रज्ञा पुराण में पधारे सभी भक्तों भाइयों एवं बहनों ने धर्म का लाभ लिया एवं महाप्रसादी ग्रहण की।
वंदे भारत न्यूज से संवाददाता दीपक राठौर की रिपोर्ट,, 7415389901