A2Z सभी खबर सभी जिले की

प्रभारी मंत्री ने किया सीसीटीवी सर्विलांस कंट्रोल रूम का लोकार्पण

अपराधों के रोकथाम और अपराधी को पकड़ने में मिलेगी सफलता-प्रभारी मंत्री


सीधी । गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री दिलीप जायसवाल द्वारा पुलिस विभाग के सीसीटीवी सर्विलांस कंट्रोल रूम का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कंट्रोल रूम की पूरी कार्य प्रणाली को समझा तथा आवश्यक निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में अपराधी नई तकनीकी के प्रयोग से देश की शांति व्यवस्था तथा नागरिकों की सुरक्षा के लिए खतरा बन रहे हैं। ऐसे अपराधियों से निपटने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर देश की सीमा की सुरक्षा के लिए नवीन तकनीकी का प्रयोग किया जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय सीमा की चौकसी ड्रोन कैमरे एवं सर्विलांस कैमरों के माध्यम से की जा रही है। जिससे उनकी घुसपैठ नाकाम हो रही है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि इसी प्रकार प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में जिला पुलिस बल का आधुनिकीकरण किया जा रहा है तथा पुलिस की सर्विलांस अधोसंरचना को सृदृढ़ किया जा रहा है। उन्होने जिले को सीसीटीवी सर्विलांस की सुविधा देने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि इस सुविधा से अपराधों की रोकथाम तथा अपराधियों को पकड़ने में सफलता मिलेगी। अपराध करने वालों में भय आयेगा। साथ ही आम नागरिकों की लापरवाही में भी कमी आयेगी। हमारी पुलिस व्यवस्था सृदृढ़ होगी तथा जिलेवासियों को एक सुरक्षित वातावरण मिलेगा।
सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने कहा कि सीधी जिले के पुलिस प्रशासन द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। तकनीकी अधोसंरचना के सुदृढ़ीकरण से हमारी पुलिस व्यवस्था मजबूत होगी। इसके माध्यम से यातायात नियमों का पालन कड़ाई से किया जा सकेगा जिससे हम कई बहुमूल्य जीवन को बचा पाएंगे।
विधायक सीधी श्रीमती रीती पाठक तथा विधायक सिहावल श्री विश्वामित्र पाठक ने शासन के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे जिले की कानून व्यवस्था अच्छी होगी। अपराधों के नियंत्रण में पुलिस को मदद मिलेगी। जिले की व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के लिए निगरानी आवश्यक है और सीसीटीवी सर्विलांस कैमरे एक बेहतर माध्यम हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ रवीन्द्र वर्मा ने बताया कि जनप्रतिनिधियों के सहयोग से पुलिस विभाग को सीसीटीवी सर्विलांस कंट्रोल रूम की सुविधा मिली है। जिला मुख्यालय के सभी इन्ट्री प्वाइंट, मुख्य चौराहों तथा संवेदनशील स्थानों की पीटी जेड तथा एएनपीआर कैमरों के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी। जिला मुख्यालय में 32 स्थानों में 120 कैमरे लगाए गए हैं। इसके माध्यम से तेज वाहन चलाने, बिना हेलमेट वाहन चलाने, दो पहिया वाहन में तीन सवारी आदि यातायात नियमों के उल्लंघन पर आटोमेटिक चालानी की कार्यवाही होगी। इसके माध्यम से अपराधियों की पहचान तथा अपराधों के रोकथाम में मदद मिलेगी। यह जिले की कानून व्यवस्था को सृदृढ़ करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती काजल वर्मा, जिला पंचायत सदस्य सुश्री पूजा सिंह कुसराम, श्री प्रदीप शुक्ला, पार्षद श्रीमती पूनम सोनी, कलेक्टर श्री स्वरोचिष सोमवंशी, सीईओ जिला पंचायत श्री अंशुमन राज, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव, श्री देव कुमार सिंह चौहान सहित जनप्रतिनिधिगण, पुलिस विभाग के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!