मध्यप्रदेश के सीधी ज़िले के चुरहट में पीएचई विभाग के ओबीसी वर्ग के आरएन पटेल रिटायर हुए तो गलती से गांव में विदाई में लोगों ने डीजे बजा दिया, मिश्रा टीआई साहब की नींद में खलल पड़ गई।
मिश्रा जी ने डीजे वालों को बंद किया,मारपीट हुई बुजुर्ग ओबीसी हाथ जोड़े खड़े रहे, पर मिश्रा जी पर पता नहीं क्या सवार था।
*ये वही सीधी है जहां कुछ दिन पूर्व एक आदिवासी के मुँह पर पेशाब करने का वीडियो वायरल हुआ था।*