
सुरेन्द्र दुबे धार l
धार जिले के सैगोर थाना अंतर्गत सूरजकुंड से शीतला माता मंदिर तक यूनियन कार्बाइड का कचरा पीथामपुर में न जले इसके विरोध में मसाल यात्रा का आयोजन किया गया है जिसमें सभी नागरिकों की उपस्थिति अनिवार्य हैं और पीथमपुर में भोपाल का यह जहरीला न जले इस संबंध में में सभी लोग से शामिल होकर के मसल यात्रा को संपन्न करे