A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

आज भारतीय हलधर किसान यूनियन के बिल्सी तहसील में किसानों की निम्न सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

आज भारतीय हलधर किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने बिल्सी तहसील में किसान समस्याओं की निम्न सूत्रीय मांगों को लेकर नायब तहसीलदार बदन सिंह यादव को ज्ञापन सौंपा।

जिसमें किसानों की निम्न प्रकार की समस्याओं को लेकर मांग की

जैसे राजस्व विभाग, कृषि संयंत्र से जीएसटी हटाने को लेकर, कृषि कार्ड लोन माफी, बिजली बिल का माफ होने पर भी मीटर हटाने को लेकर, कोल्डस्टोर में आलू के प्रति पैकेट पर₹20 का किराया दर बढ़ा दिया गया है उसे कम करने को लेकर, गन्ना रेट दर में वृद्धि कराने को लेकर, गौशाला का निर्माण कर छुट्टा आवारा गोवंश को गौशाला में रखने को लेकर, किसानों की फसली बीमा आदि को लेकर मांगे करते हुए आज बिल्सी तहसील परिसर में भारतीय हलधर किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरेंद्र सोलंकी जी के आदेश अनुसार प्रदेश सचिव बिजनेस सोलंकी एवं जिला अध्यक्ष राहुल सोलंकी जी के नेतृत्व में ज्ञापन सोपा गया।और यूनियन के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री भारत सरकार के सक्षम अधिकारियों से समस्याओं का निस्तारण करने हेतु अपील की।इस मौके पर किसान यूनियन के निम्न कार्यकर्ता नरेश पाल,सूरज, पवन,सबलू,इकरार,आदि मौजूद रहे।

बदायूं ब्यूरो विवेक चौहान की रिपोर्ट

oplus_2
oplus_2
Back to top button
error: Content is protected !!