![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/02/1000423156-2.jpg)
बस्ती मंडल
विदेश भेजते समय थमाया युवक को अवैध दवा का पैकेट, पहुंच गया मस्कट जेल,पैकेट थमाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
12 February 2025
बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र के विरतिया निवासी ओंकार धोखाधड़ी का शिकार हो गया। विदेश भेजते समय एक कम्पनी के व्यक्ति को देने के लिए थमाए गए अवैध दवा के पैकेट के चलते वह मस्कट की जेल में पहुंच गया। मामले में युवक के पिता की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और गबन का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने दवा का पैकेट देने वाले आरोपी को परसरामपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
लालगंज थाना क्षेत्र के विरतिया निवासी राम जतन ने परसरामपुर पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि लालगंज थाना क्षेत्र के सूरापार निवासी अली अहमद, दिनेश चन्द्र, परसरामपुर थाना क्षेत्र के मजगंवा माफी निवासी विकास जायसवाल ने उसके पुत्र ओंकार का बीजा, पासपोर्ट आदि बनवाने के नाम पर बारी- बारी से एक लाख रूपए ले लिया। कुछ दिन बात बताया कि उसके बेटे का कागजात तैयार है। कहा कि 8 जुलाई 2024 को उसकी लखनऊ हवाई अड्डा से उड़ान है। इसके बाद विकास जायसवाल ने उसके बेटे को बस्ती बुलाया और उसे लेकर लखनऊ हवाई अड्डा चला गया। जहाज पर बैठाते समय विकास जायसवाल ने उसके बेटे को दवा का एक पैकेट दिया। कहा कि एक कम्पनी में इसे महेन्द्र को दे देना। जब उसका बेटा मस्कट हवाई अड्डे पर पहुंचा तो चेकिंग के दौरान वह दवा के पैकेट के कारण पकड़ा गया। 8 जुलाई से ही उसका बेटा वहां की जेल में बन्द है।
बेटे के विदेश की जेल में बन्द होने की जानकारी के बाद ओंकार के पिता ने परसरामपुर पुलिस को तहरीर दी। विकास जायसवाल की करतूत के बारे में बताया। कहा कि उसके द्वारा दिये गये अवैध दवा के पैकेट के कारण ही उसका बेटा मस्कट हवाई अड्डे पर पकड़ा गया और जेल भेज दिया गया। बताया कि तीनो आरोपियों ने मिलकर साजिश व फ्राड कर उससेएक लाख रुपया हड़प लिया। उसके बेटे को ओमान का तीन माह का टूरिस्ट बीजा और दवा का पैकेट देकर विकास जायसवाल ने विदेश में जेल भिजवा दिया। मामले में तहरीर के आधार पर 11 फरवरी को परसरामपुर पुलिस ने तीनो आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और गबन के मामले में बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी विकास जायसवाल को गिरफ्तार कर न्यायालय के लिए रवाना किया।