
गौरेला पेन्ड्रारोड-: छत्तीसगढ नगरीय निकाय चुनाव 2025 के परिणाम आज घोषित किए जा रहे हैं। गौरेला पेन्ड्रा मरवाही जिले के पेन्ड्रा नगरपालिका अध्यक्ष पद पर निर्दलीय उम्मीदवार राकेश जलान ने 199 मतों विपक्षी प्रत्याशी को हरा दिया है। राकेश जलान दूसरी बार पेन्ड्रा नगरपालिका अध्यक्ष पद पर आसीन हो रहें हैं। इसके पूर्व कांग्रेस पार्टी से नगरपालिका अध्यक्ष पद के चुनाव लड़े थे और विजयी होकर अध्यक्ष बने थे। इस बार निर्दलीय उम्मीदवार के रूप मे चुनाव मैदान मे थे और नगरपालिका अध्यक्ष के लिए निर्वाचित घोषित किए गए। राकेश जलान ने अपने इस जीत को पेन्ड्रा के जनता की जीत बताई है।