
मंडलायुक्त अजीत कुमार ने कार्यालय सभागार में मंडलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक पीडब्ल्यूडी की समीक्षा में जनपद चित्रकूट में सड़क निर्माणकार्य में तेजी और बांदा में मरम्मत कार्य तय समय पर करने के दिए निर्देश
पीएचसी एवं सीएचसी में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराये जाने के लिए अधिकारियों को पर्यवेक्षण को निर्देशित किया। नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत चित्रकूट एवं हमीरपुर में बच्चों को प्रथम डोज दिलाए जाने पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। बुन्देलखण्ड विकास निधि के अन्तर्गत कराए जाने वाले कार्यों और महत्वपूर्ण प्रस्ताव शीघ्र प्रेषित करने के निर्देश दिए। चित्रकूट में निर्माणाधीन ग्रामीण स्टेडियम के कार्य को मैनपावर बढ़ाकर गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने निर्देशित किया कि गौ वंशों को गोशाला में संरक्षित करें। मण्डलीय शिक्षा विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए अध्यापकों का समय-समय पर प्रशिक्षण के साथ सभी दिव्यांग बच्चों का विद्यालयों में पंजीकरण कराया जाए। 15वें वित्त एवं राज्य वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से गांवों में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए हमीरपुर जनपद में कार्यों में अपेक्षित प्रगति एवं सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण करें। इस दौरान बांदा डीएम जे. रीभा, चित्रकूट डीएम शिवशरण अप्पा जीएन, हमीरपुर डीएम घनश्याम, महोबा डीएम मृदुल चौधरी, अपर आयुक्त प्रशासन अमर पाल सिंह आदि मौजूद रहे।