
सारंगढ़ संवाददाता-चित्रसेन घृतलहरे, 27 फरवरी 2025/जिले के पशुधन विकास विभाग द्वारा जिला स्तरीय पशु मेला का आयोजन बरमकेला विकासखण्ड के ग्राम बिक्रमपाली में 28 फरवरी को आयोजित किया जाएगा जिसमें उन्नत पशुधन, उन्नत बकरा, बकरी, सूकर देशी गाय, बैल एवं भैंस प्रजाति के पशुओं का प्रदर्शनी किया जायेगा। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य पशुपालकों को पशु सेवा करने में प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न करना और उन्हें प्रोत्साहित करना है। प्रदर्शनी के पश्चात् समस्त वर्ग (पशु, पक्षी संवर्ग) को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार सामग्री के रूप में प्रदान की जावेगी। इस पशु मेला में शामिल होने के लिए सभी पशुपालकों, ग्रामीणों, इच्छुक नागरिकों, जिला पंचायत सदस्य एवं जनपद पंचायत सदस्य, स्थानीय सरपंच एवं प्रशासनिक अधिकारी को उप संचालक पशु चिकित्सा सेवा डॉ महेंद्र कुमार पांडे ने आमंत्रित किया है।