
छत्तीसगढ:- छत्तीसगढ बिजली उपभोक्ताओं के बहुत ही काम की खबर है। बिजली उपभोक्ताओं को उनके बिल से संबंधित जानकारी के लिए किसी तरह से कॉल करने की जरूरत नही होगी। अब बिजली से संबंधित ऐसा सभी कार्य सोशल मीडिया बेवसाइट के माध्यम से घर बैठे किए जा सकते हैं। छत्तीसगढ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी सीएसपीडीसीएल के द्वारा उपभोक्ताओं के सेवाओं को बढ़ाते हुए बिजली मितान बॉट की सुविधा शुरू की गई है। इसके माध्यम से बिजली की आपूर्ति ट्रांसफार्मर खराबी, बिजली दुर्घटना आदि शिकायत आसानी के साथ दर्ज करवाई जा सकती है। बिजली बिल बकाया राशि अंतिम भुगतान की जानकारी के लिए भी “बिजली मितान बॉट ” की सहायता ले सकते है। इसके लिए 9425551912″ व्हाटसएप नंबर जारी किया गया है। इस नंबर को अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं। इस नंबर पर HI लिखकर व्हाटसएप पर भेजना होगा। इसके बाद भाषा का चयन करना होगा। भाषा चयन के बाद आपके द्वारा जिस नंबर से चैट किया जा रहा है उस नंबर से पंजीकृत उपभोक्ता क्रमांक की जानकारी लेनी है , चुनना है। इसके बाद उपभोक्ता सेवाओं की लिस्ट प्रदर्शित होगी। इसके बाद इनपुट के आधार पर बॉट उपभोक्ता सेवाओं की जानकारी आपको उपलब्ध करा दि जायेगी। उपभोक्ता अपने मोबाइल नंबर का पंजीकरण “मोर बिजली ऐप्प कंपनी की बेवसाइट, cspdcl•in , कॉल सेंटर 1912एवं अपने बिजली ऑफिस के द्वारा भी कर सकते हैं।