
डालसा के क्रियाकलापों की जानकारी को लेकर लगी फोटो प्रदर्शनी
फोटो ::
गोड्डा :: व्यवहार न्यायालय स्थित लाइब्रेरी सभागार में बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के क्रियाकलापों पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें प्राधिकरण की ओर से संचालित विविध कार्यक्रमों का आकर्षक तरीके से प्रदर्शन किया गया है। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव डा. प्रदीप कुमार ने बताया कि झारखंड विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश के आलोक में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 90 दिवसीय गहन विधिक साक्षरता सह विधिक जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आम लोगों के बीच जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यक्रमों के प्रचार प्रसार व अवलोकन को लेकर इस प्रकार की प्रदर्शनी लगाई जाती है। इससे आम लोगों को डालसा की गतिविधियों की जानकारी मिल पाती है। मौके पर प्रदर्शनी देख रही पूजा कुमारी, अनिता सोरेन, धनंजय कुमार आदि ने बताया कि इस प्रकार के प्रदर्शनी के आयोजन से संस्थान के क्रियाकलापों से अवगत हुए और इसकी जानकारी ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचेगी। समय- समय पर इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित होना चाहिए ताकि आम लोगों को इस संबंध में जानकारी मिल सकेगी।