
वंदेभारतलाइवटीवी न्युज-छत्तीसगढ:- छत्तीसगढ की मुख्यमंत्री विषणुदेवसाय जी की सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 53% किये जाने की अपनी घोषणा पूरा करते हुए राज्य के लाखों सरकारी कर्मचारियों को होली के पावन अवसर पर तोहफा दिया है। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री विषणुदेवसाय के नेतृत्व वाली सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री ओपी चौधरी जी ने 03 मार्च 2025 को विधानसभा में वर्ष 2025-26 के लिए वार्षिक बजट के दौरान सरकारी कर्मचारियों को 53% महंगाई भत्ता दिए जाने की घोषणा की थी। इस घोषणा के बाद शासकीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को लेकर आदेश वित्त विभाग के द्वारा जारी कर दिया गया है। इस आदेश के अनुसार छत्तीसगढ राज्य के शासकीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 03% की वृद्धि करते हुए अब कुल 53% महंगाई भत्ता किये जाने का आदेश जारी भी कर दिया है। प्राप्त जानकारी अनुसार सातवें वेतनमान में कार्यरत कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 03% की बढ़तरी की गई। अब छत्तीसगढ के शासकीय कर्मचारियों को 53% महंगाई भत्ता प्राप्त होगा। जबकि छठवें वेतनमान के अंतर्गत कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 07% की बढ़ोतरी की गई है। अब उन्हें 246% महंगाई भत्ता मिलेगा। यह वृदधि 01 मार्च 2025 से प्रभावशील होगा और इसका भुगतान मार्च 2025के वेतन के साथ अप्रैल के माह में किया जायेगा।