[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले की

फिरोजाबाद स्टोरी आइडिया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव आज पड़ा चर्चा कार्यक्रम में फिरोजाबाद पहुंचे जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा…. प्रश्न मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में महाकुंभ में 130 नाव चला कर 30 करोड रुपए कमाने वाले नाविक की तारीफ की थी लेकिन वह हिस्ट्री सीटर निकला। उत्तर ऐसा दुनिया जानती है कि 100% गलत इतना कोई कमाई नहीं कर सकता और नाव वाला कितना कमा लेगा 45 दिन में क्या वह 30 करोड़ कमा लेगा एक लाख या 75000 रोजाना नहीं कमा सकता है झूठ बोलने की आदत है,ऐसा है कि जब लोगों को झूठ बोलने की आदत हो जाए फिर वह सही बोलने से परहेज करने लगते हैं। प्रश्न उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अखिलेश यादव को मोहम्मद बिन तुगलक बोला,अखिलेश यादव की तुगलक से तुलना की। उत्तर मोहम्मद बिन तुगलक तो बहुत बड़े आदमी और बहुत काबिल आदमी हैं उन्हें शायद इतिहास का ज्ञान नहीं मुझे लगता है। प्रश्न दिल्ली में मुस्लिम मार्गो के नाम बदले जा रहे है। उत्तर यह गवर्नमेंट कोई काम करना नहीं जानती शिवाय नाम बदलने के कभी कोई नया काम किया एक नया काम बता दीजिए इस सरकार का जो उसने किया हो इसके नाम बदलने के। और जो लोग धोखा देने का काम करते हैं वह इस तरह के काम करते हैं प्रश्न संभल में को अनुज चौधरी ने कहा है जिन्हें रंगों से परहेज है वह उसे दिन घर से बाहर न निकले जमा साल में 52 बार आता है और होली एक बार उत्तर देखिए अनुज चौधरी ने तो दंगे ही कराए थे अनुज चौधरी कह रहे थे गोली चलाओ गोली चलाओ वही सी ओ है जो उनसे क्या उम्मीद करोगे वह कभी ठीक बात करते हैं जब कभी व्यवस्था बदलेगी तो ऐसे लोग जेल में रहेंगे। प्रश्न अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में इस बार होली मिलन समारोह की अनुमति देने से इनकार कर दिया गया है इससे पहले परंपरागत होली खेली जाती रही है ऐसा विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है। उतर उनके वहां लोकल परिस्थितियों कुछ हो सकती हैं मुझे जानकारी नहीं है लोकल परिस्थितियों हो सकती है क्योंकि उन्हें लग रहा हो की होली के नाम पर ही लोग कुछ गड़बड़ियां शुरू करते हैं और एक भी गड़बड़ी हुई तो दंगा हो जाएगा। प्रश्न मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि समाजवादी पार्टी से विधायक अबू आजमी को निकालना चाहिए। उत्तर अब्बू आजमी ने क्या बोला जो बोला क्या वह सही नहीं और जो मीडिया ने दिखाया वह सही नहीं दिखाया उन्होंने औरंगजेब के बारे में यह कहां की उसने मंदिर नहीं तोड़े औरंगजेब ने सबसे ज्यादा मंदिर तोड़े और औरंगजेब ने कुछ मंदिरों के लिए पैसा भी दिया उन्होंने उड़ीसा के गवर्नर थे पांडे जी उन्होंने इलाहाबाद में एक मुकदमा चल रहा था पुराना रिकॉर्ड निकला तो वह अरबी में था जब उसका ट्रांसलेशन कराया गया इस मंदिर की इस मंदिर को इतना पैसा कि उसे मंदिर को इतना पैसा औरंगजेब ने दिया है। लेकिन अब समय ऐसा है कि ऐसे बयान देने नहीं चाहिए प्रश्न लंदन में विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा में भारी चूक सामने आई है और वहां प्रदर्शन करियों ने पुलिस के सामने तिरंगा भी फाड़ा,इस पर आपकी राय है। उत्तर जब हमारे देश में अमेरिका के सामने सरेंडर तक कर दिया है यह क्या अपमान है हमारे लोगों को जंजीरों में बांध के लाया गया छोटा सा देश था उसने कहा कि हम विमान नहीं उतरते देंगे इससे पता ही नहीं चलता कि किस तरह की गवर्नमेंट है। प्रश्न इंडिया क्रिकेट टीम के बेस्ट बॉलर मोहम्मद शमी को रोजा न रखने पर मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी बरेलवी ने उन्हें अपराधी बताया है। उत्तर कुछ लोग सिरफिरे होते हैं जो इस तरह की बात करते हैं इसमें पूरे मुस्लिम समाज की बात मत करिए कोई मुस्लिम समाज ऐसा नहीं कहता। प्रश्न मुख्यमंत्री योगी आदित्य ने कहा है कि अब्बू आजमी को उत्तर प्रदेश भेज दो उसे हम ठीक कर देंगे । उत्तर प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि उनको कही और भेज दिया जाए तो लोग उनका इलाज कर दें।

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

फिरोजाबाद स्टोरी आइडिया।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव आज पड़ा चर्चा कार्यक्रम में फिरोजाबाद पहुंचे जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा….

प्रश्न
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में महाकुंभ में 130 नाव चला कर 30 करोड रुपए कमाने वाले नाविक की तारीफ की थी लेकिन वह हिस्ट्री सीटर निकला।

उत्तर
ऐसा दुनिया जानती है कि 100% गलत इतना कोई कमाई नहीं कर सकता और नाव वाला कितना कमा लेगा 45 दिन में क्या वह 30 करोड़ कमा लेगा एक लाख या 75000 रोजाना नहीं कमा सकता है झूठ बोलने की आदत है,ऐसा है कि जब लोगों को झूठ बोलने की आदत हो जाए फिर वह सही बोलने से परहेज करने लगते हैं।

प्रश्न
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अखिलेश यादव को मोहम्मद बिन तुगलक बोला,अखिलेश यादव की तुगलक से तुलना की।

उत्तर
मोहम्मद बिन तुगलक तो बहुत बड़े आदमी और बहुत काबिल आदमी हैं उन्हें शायद इतिहास का ज्ञान नहीं मुझे लगता है।

प्रश्न
दिल्ली में मुस्लिम मार्गो के नाम बदले जा रहे है।

उत्तर
यह गवर्नमेंट कोई काम करना नहीं जानती शिवाय नाम बदलने के कभी कोई नया काम किया एक नया काम बता दीजिए इस सरकार का जो उसने किया हो इसके नाम बदलने के। और जो लोग धोखा देने का काम करते हैं वह इस तरह के काम करते हैं

प्रश्न
संभल में को अनुज चौधरी ने कहा है जिन्हें रंगों से परहेज है वह उसे दिन घर से बाहर न निकले जमा साल में 52 बार आता है और होली एक बार

उत्तर
देखिए अनुज चौधरी ने तो दंगे ही कराए थे अनुज चौधरी कह रहे थे गोली चलाओ गोली चलाओ वही सी ओ है जो उनसे क्या उम्मीद करोगे वह कभी ठीक बात करते हैं जब कभी व्यवस्था बदलेगी तो ऐसे लोग जेल में रहेंगे।

प्रश्न
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में इस बार होली मिलन समारोह की अनुमति देने से इनकार कर दिया गया है इससे पहले परंपरागत होली खेली जाती रही है ऐसा विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है।

उतर
उनके वहां लोकल परिस्थितियों कुछ हो सकती हैं मुझे जानकारी नहीं है लोकल परिस्थितियों हो सकती है क्योंकि उन्हें लग रहा हो की होली के नाम पर ही लोग कुछ गड़बड़ियां शुरू करते हैं और एक भी गड़बड़ी हुई तो दंगा हो जाएगा।

प्रश्न
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि समाजवादी पार्टी से विधायक अबू आजमी को निकालना चाहिए।

उत्तर
अब्बू आजमी ने क्या बोला जो बोला क्या वह सही नहीं और जो मीडिया ने दिखाया वह सही नहीं दिखाया उन्होंने औरंगजेब के बारे में यह कहां की उसने मंदिर नहीं तोड़े औरंगजेब ने सबसे ज्यादा मंदिर तोड़े और औरंगजेब ने कुछ मंदिरों के लिए पैसा भी दिया उन्होंने उड़ीसा के गवर्नर थे पांडे जी उन्होंने इलाहाबाद में एक मुकदमा चल रहा था पुराना रिकॉर्ड निकला तो वह अरबी में था जब उसका ट्रांसलेशन कराया गया इस मंदिर की इस मंदिर को इतना पैसा कि उसे मंदिर को इतना पैसा औरंगजेब ने दिया है। लेकिन अब समय ऐसा है कि ऐसे बयान देने नहीं चाहिए

प्रश्न
लंदन में विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा में भारी चूक सामने आई है और वहां प्रदर्शन करियों ने पुलिस के सामने तिरंगा भी फाड़ा,इस पर आपकी राय है।

उत्तर
जब हमारे देश में अमेरिका के सामने सरेंडर तक कर दिया है यह क्या अपमान है हमारे लोगों को जंजीरों में बांध के लाया गया छोटा सा देश था उसने कहा कि हम विमान नहीं उतरते देंगे इससे पता ही नहीं चलता कि किस तरह की गवर्नमेंट है।

प्रश्न
इंडिया क्रिकेट टीम के बेस्ट बॉलर मोहम्मद शमी को रोजा न रखने पर मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी बरेलवी ने उन्हें अपराधी बताया है।

उत्तर
कुछ लोग सिरफिरे होते हैं जो इस तरह की बात करते हैं इसमें पूरे मुस्लिम समाज की बात मत करिए कोई मुस्लिम समाज ऐसा नहीं कहता।

प्रश्न
मुख्यमंत्री योगी आदित्य ने कहा है कि अब्बू आजमी को उत्तर प्रदेश भेज दो उसे हम ठीक कर देंगे ।

उत्तर
प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि उनको कही और भेज दिया जाए तो लोग उनका इलाज कर दें।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!