A2Z सभी खबर सभी जिले की

माला स्टेशन के पास सें पकड़े गए भालू की हुई मौत, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

पीलीभीत। पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज के जंगल से बाहर दो दिन पूर्व से एक भालू की चहलकदमी देखी जा रही थी। बुधवार सुबह जंगल से बाहर निकाल कर माला कॉलोनी के क्षेत्र में पहुंचे भालू को वन विभाग की टीम ने पिंजड़े में बंद किया था। इसके बाद भालू को माला रेंज कार्यालय ले जाया गया था। मेडिकल जांच में भालू अस्वस्थ पाया गया था, उसकी गतिविधियां आसामान्य थीं। जांच के लिए आईवीआरआई का एक दल शाम माला रेंज पहुंचा था। जांच में पाया गया था कि भालू अस्वस्थ है और उसके कान के पास एक जख्म है। उसकी निगरानी शुरू की थी, लेकिन देर रात भालू की मौत हो गई। भालू की मौत पोस्टमार्टम के लिए उसके शव को आईवीआरआई भेजा गया है। डीएफओ मनीष सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टया किसी वन्यजीव से संघर्ष की बात सामने आ रही है। भालू के अस्वस्थ होने के बाद असामान्य व्यवहार कर रहा था।

Back to top button
error: Content is protected !!