A2Z सभी खबर सभी जिले की

टोडीफतेहपुर से अपहर्त नाबालिग लडकी को पुलिस ने 24 घंटे मे किया बरामद*

*टोडीफतेहपुर से अपहर्त नाबालिग लडकी को पुलिस ने 24 घंटे मे किया बरामद*

*अपहरण कर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया*

*न्यायालय ने अभियुक्त को भेजा जिला कारागार झांसी*

टहरौली (झांसी)-तहसील क्षेत्र अंतर्गत थाना टोडी फतेहपुर में नारायण दास पुत्र नथू कुशवाहा निवासी बड़ागंज बाजार थाना टोडीफतेहपुर जिला झाँसी ने थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह विगत 6 मार्च को अपनी पत्नि के साथ खेत पर था व उसकी नाबालिग पुत्री घर में अकेली थी उसी दौरान मुहल्ले मे रहने वाला दीपक पुत्र जयराम कुशवाहा उसके घर में घुस आया और उसकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसला कर जबरन अपहरण कर ले गया।वादी द्वारा थाना प्रभारी से अपनी नाबालिग पुत्री को अपहरणकर्ता के चंगुल से मुक्त कराकर अभियुक्त के खिलाफ कार्यवाही करने की थाना टोडीफतेहपुर पुलिस से मांग की।जिस पर थाना टोडी फतेहपुर पुलिस नें वादी के द्वारा उपलब्ध कराई गयी सूचना के आधार अपहरणकर्ता दीपक पुत्र जयराम कुशवाहा निवासी मुहल्ला बडागंज बाजार,कस्बा थाना टोडी फतेहपुर जिला झाँसी के विरुद्ध मामला पंजीकृत करते हुए उच्चाधिकारियों को घटना के बारे मे अवगत कराया गया। जिसके बाद जनपद की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक देहात गोपीनाथ सोनी को नाबालिग लडकी को अपहरणकर्ता के चंगुल से बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक देहात द्वारा पुलिस क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर लक्ष्मीकांत गौतम की अगुवाई में पुलिस टीम गठित करते हुए अपहर्त नाबालिग किशोरी व अपहरणकर्ता की खोजबीन शुरु कर दी इस दौरान पुलिस टीम ने 24 घन्टे के अन्दर ही नाबालिग किशोरी को अपरहण कर्ता के कब्जे से बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना टोडी फतेहपुर लाया गया।जहां पुलिस द्वारा अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया जहां न्यायालय द्वारा अभियुक्त को तत्काल जिला जेल झांसी भेज दिया गया। नाबालिग किशोरी को बरामद करने वाली पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी मऊ रानीपुर लक्ष्मीकांत गौतम के साथ थाना प्रभारी टोडी फतेहपुर सत्यप्रकाश शर्मा,उप निरीक्षक अजब सिंह, महिला कांस्टेबिल अजूलता देवी,पुरुष कांस्टेबिल अरविन्द उपाध्याय आदि शामिल रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!