
वंदेभारत लाईवटीवीनयुज:- अयोध्या विकास प्राधिकरण ने लॉच किया एक एप्प जिसमें आठ विभिन्न भाषाओं होगी अयोध्या श्री रामलला जी की लाइव पूजन दर्शन की सुविधा। अयोध्या में श्री रामलला जी की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से बड़ी तादाद में भक्तगण अयोध्या में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इसके लिए अयोध्या प्रशासन और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट भी भक्तगणों की सुविधाओं को लेकर सजग है। अयोध्या विकास प्राधिकरण ने अयोध्या यात्रा नाम से एक एप्प भी लॉच किया है।इस एप्प के माध्यम से भक्तजन अब घर से ही श्री राम मंदिर एवं हनुमानगढ़ी तथा कनक भवन आदि अयोध्या के मुख्य मंठों मंदिर के लाइव दर्शन कर पायेंगे। इस एप्प के माध्यम से अयोध्या मे होनी वाली लाइव आरती भी देख सकेंगे। इस एप्प से आठ भाषाओं में परटकों और श्रदधालुओं को अयोध्या में लाइव दर्शन पूजन की सुविधा मिलेगी। एप्प से प्रमुख मंदिर धार्मिक और ऐतिहासिक संबंधी जानकारी भी प्राप्त कर सकते है। यात्रा नामक इस एप्प में लाइव पूजा दर्शन यात्रा 3डी वर्चुअल टूर की भी सुविधा मिलेगी। अभी इसमें आठ भाषाओं का चयन किया गया है।