
तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम भीलवाड़ा की ओर से साइक्लोथोन 3.0 साइकिलिंग इवेंट रविवार को हुआ। मंत्री वरुण पीतलिया ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र से की गयी।
ब्रांच अध्यक्ष प्रशांत सिंघवी ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम में डिप्टी जी एस टी कमिश्नर अनिरुद्ध वैष्णव(आई आर एस ऑफिसर, केंद्र सरकार) व जिला उद्योग केंद्र के जनरल मैनेजर श्री राहुल देव सिंह अतिथि रहे।
समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और जरूरतमंद बच्चों को सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से टीपीएफ़ भीलवाड़ा द्वारा ‘ राइड – रेस – एजुकेट साइक्लोथन 3.0 का आयोजन किया गया।
अनिरुद्ध वैष्णव और राहुल देव सिंह ने हरी झंड़ी दिखा कर सूचना केंद्र से साइकिल रैली को प्रारंभ किया। इस कार्यक्रम में 8 वर्ष से 60 वर्ष तक के प्रतिभागीयों ने जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। जो 5.00 किलो मीटर साइकिल रैली गोल प्याऊ चौराहा, नगर निगम चौराहा, अरिहंत हॉस्पिटल,दादी धाम होते हुए तेरापंथ नगर पहुंची।
कार्यक्रम संयोजक दिव्यांश सिसोदिया और अंकिता कावड़िया है। तेरापंथ सभा संस्था के अध्यक्ष जसराज चोरड़िया, तेरापंथ युवक परिषद् संस्था मंत्री महावीर खाब्या, अणुव्रत समिति अध्यक्ष अभिषेक कोठारी, मंत्री रेणु चोरड़िया, टीपीएफ के पूर्व अध्यक्ष डॉ गौतम रांका , उपाध्यक्ष प्रमोद पीतलिया, सपना कोठरी, कोषाध्यक्ष सुष्मित दक, सदस्य प्रीति चोरड़िया, डॉ चेतन सामरा, दीपक रांका, पुनीत कावड़िया, भीलवाड़ा साइकिल क्लब से अरुण संतोष मुछाल, राकेश सक्सेना, मुकेश सामरिया, सुरेश बंब, राजकुमार अजमेरा, जिनेंद्र चौधरी, सत्यनारायण राठी, कृष्ण गोपाल जागेटिया,दिनेश भट्ट, हस्तीमल भलावत, विक्रम दाधीच, कैलाश सूत्रकार, सोम शर्मा, अशोक लाखुजा, इकबाल सिंह, गौरव नागपाल, धीरज चौधरी, प्रतीक ईनाणी, मुकेश कुमावत, मनोज तुलसानी, अजीत जैन, यश झुरानी, चयनिका झुरानी, गिरिराज प्रजापति, रघुबीर कुमावत, जनमेजय देव सिंह, महेश टांक, अशोक पेशवानी, सुरेंद्र छीपा, मंजू छीपा, योगेश गर्ग, विशाल मेघवंशी, अमित पुरोहित और लगभग 15 स्कूली बच्चे आदि सदस्य ने सहयोग किया।