
दुधौनी में पहली बार निकलेगी श्री श्याम बाबा की भव्य निशान पदयात्रा
दुधौनी (बिल्सी, बदायूं) – फाल्गुन एकादशी के महापावन अवसर पर तहसील क्षेत्र के ग्राम दुधौनी में श्री श्याम परिवार द्वारा पहली बार भव्य एवं ऐतिहासिक श्री श्याम बाबा निशान पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन को लेकर पूरे गांव में धार्मिक उत्साह और भक्ति का माहौल बना हुआ है।महंत बब्बू महाराज जी के पावन नेतृत्व में इस पदयात्रा का शुभारंभ विधि-विधान से पूजा-अर्चना के साथ किया जाएगा। इसके पश्चात ग्राम दुधौनी से शुरू होकर यह निशान पदयात्रा बिल्सी, रायपुर, उझानी होते हुए जजपुरा स्थित खाटू श्याम मंदिर पर विराम लेगी, जहां श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन करके मंगलकामना करेंगे।
श्याम प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह, भक्तिमय माहौलगांव एवं आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों श्रद्धालु इस पुण्य पदयात्रा में भाग लेंगे। भक्तगण गाजे-बाजे, भजन-कीर्तन और जयकारों के साथ श्री श्याम बाबा की महिमा का गुणगान करते हुए पदयात्रा करेंगे। इस आयोजन की तैयारियों में श्याम प्रेमियों ने पूरी श्रद्धा और समर्पण भाव से भाग लिया है।इस ऐतिहासिक यात्रा में भाग लेने वाले प्रमुख श्रद्धालु –मोनू उपाध्याय, गोपी तोमर, द्रोणपाल तोमर, सौरभ, विवेक चौहान, मुकेश शर्मा, आशीष माहेश्वरी, हरिओम पंडित, विनय तोमर, राम प्रकाश, सुरजीत श्रीवास्तव सहित सैकड़ों श्याम भक्तगण पूरी श्रद्धा के साथ उपस्थित रहेंगे।पूरे मार्ग में भव्य स्वागत, भंडारे और जल सेवा की व्यवस्थाइस निशान यात्रा के मार्ग में भक्तों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। जगह-जगह भंडारे, जल सेवा, फल-प्रसाद वितरण और विश्राम स्थलों का आयोजन किया गया है, ताकि सभी श्रद्धालु इस आध्यात्मिक यात्रा का पूर्ण आनंद और पुण्य लाभ प्राप्त कर सकें।श्याम बाबा की गूंज से भक्तिमय होगा क्षेत्र
इस पावन यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में अत्यधिक उत्साह देखने को मिल रहा है। गांव से लेकर पूरे पदयात्रा मार्ग तक “श्याम बाबा की जय” के जयकारे गूंजेंगे। भक्तगण भजन-कीर्तन और श्रद्धा भाव से बाबा के प्रति अपनी अटूट भक्ति व्यक्त करेंगे।
गांव में इस आयोजन को लेकर विशेष हर्षोल्लास और भक्तिमय वातावरण बना हुआ है। श्याम बाबा की कृपा से सभी भक्तों के कष्ट दूर होंगे और उनके जीवन में सुख-समृद्धि आएगी।श्याम बाबा की महिमा अपार, जो मांगे उसका हो उद्धार!”
रिपोर्टर – भूदेव प्रेमी