
राजू बैरागी राजगढ़ 9977480626
मलावर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुये 4 मार्च को कानरखेड़ी और सीलखेड़ा के बीच मार्ग को लेकर रेत माफियाओ पर की कार्यवाही
तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली पर अलग से अवैध रेत चोरी का मामला दर्ज। चार ट्रैक्टर-ट्रॉली कानरखेड़ी झगड़े में प्रयुक्त होने के कारण जप्त। जप्तशुदा ट्रैक्टरों पर राजसात की कार्यवाही।
अब हम आपको पूरा मामला बतलाते हैं दिनांक 04.03.2025 को ग्राम कानरखेड़ी व ग्राम सीलखेड़ा के बीच खेत से रास्ते को लेकर विवाद हुआ, जिसमें ग्राम सीलखेड़ा के ज्ञान सिंह पिता हरिसिंह मेवाड़े (30 वर्ष), सूरज पिता बदीलाल यादव (40 वर्ष), विनोद पिता कमलसिंह यादव (25 वर्ष), अभिषेक पिता जशरत सिंह मेवाड़े (20 वर्ष), विक्रम पिता हरिसिंह मेवाड़े (36 वर्ष), अखलेश पिता ग्यारसीराम यादव (36 वर्ष), सोनू पिता रोडजी यादव (25 वर्ष), लखन पिता ग्यारसीराम यादव (30 वर्ष), रवि पिता भारत सिंह राजपूत (23 वर्ष) व रोशन उर्फ राकेश यादव निवासी ग्राम सीलखेड़ा शामिल थे।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार मलावर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 09 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही, झगड़े में प्रयुक्त चार ट्रैक्टर-ट्रॉली जप्त किए गए। इसके अतिरिक्त, तीन अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली भी जप्त कर उनके खिलाफ पृथक से अपराध दर्ज किया गया है। उक्त कार्यवाही में उनि. राहुल रघुवंशी, सउनि. समीर खाँन, सउनि. युधिष्ठिर शर्मा, सउनि. जगदीश प्रसाद सेन, प्रआर. ओमप्रकाश मीना, प्रआर. देवीसिंह, प्रआर. विनोद यादव, आर. महेश राजपूत, आर. सुनील भील, आर. महावीर भील व मआर. अंजली चौरसिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।