
खरगोन, मध्यप्रदेश — खरगोन जिले को बड़ी सौगात मिली है। जिले में देश का 448वां पासपोर्ट सेवा केंद्र स्थापित किया गया है, जिसका शुभारंभ सांसद श्री गजेन्द्र सिंह पटेल एवं विधायक श्री बालकृष्ण पाटीदार द्वारा किया गया।
इस केंद्र का प्रभार श्री सतीश चंद्र को सौंपा गया है, और यह केंद्र अब क्षेत्र के पहले पासपोर्ट सेवा केंद्र के रूप में कार्य करेगा। इससे स्थानीय व्यापारियों, विद्यार्थियों, और पर्यटकों को विशेष लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, और आमजन उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह में एकता, प्रगति और सुविधाओं के विस्तार की भावना झलकती दिखी।
यह केंद्र न सिर्फ पासपोर्ट सेवाएं प्रदान करेगा बल्कि जिले के विकास की गति को भी प्रोत्साहित करेगा, जिससे लोगों को अब बड़े शहरों की ओर भागना नहीं पड़ेगा।