
NHRSJC ने विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर महिला पत्रकार नीरा सिदार के सम्मान का लिया निर्णय
बहु आयामी व्यक्तित्व की धनी डा. नीरा सिदार… अधिवक्ता चितरंजय पटेल
सक्ती समाचार- विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के वर्षगांठ पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के द्वारा पत्रकारिता एवं उसके सम्मान पर विमर्श हुआ। इन पलों में मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग (विधि) के प्रदेश अध्यक्ष एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताया कि विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस 3 मई हम सबको प्रेस की स्वतंत्रता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के साथ प्रेस जगत के प्रतिभाओं के सम्मान करने की जरूरत की याद दिलाता है। उन्होंने आगे कहा कि आज व्यवसायिक मीडिया के बोल_बाला के बीच प्रेस की स्वतंत्रता और उसकी नैतिकता के मुद्दों पर भी चिंतन का दिन है।
इसी परिप्रेक्ष्य में संगठन के द्वारा आज ग्रामीण अंचल में पत्रकारिता के माध्यम से नारी सशक्तिकरण के लिए प्रयासरत ग्राम पंचायत बेलादुला की नव निर्वाचित सरपंच डॉ नीरा सिदार के योगदान को स्मरण कर उसका अभिनंदन किया जाना सुनिश्चित हुआ तथा उन्हें आगामी कार्यक्रम में मानवाधिकार संगठन के जिला समिति द्वारा सम्मानित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व फरीदाबाद यूनिवर्सिटी, दिल्ली में आयोजित समारोह में छत्तीसगढ़ के संस्कृति, धरोहर व विशेष वेशभूषा को प्रोत्साहित करने को लेकर नव निर्वाचित युवा महिला सरपंच नीरा शिवनारायण सिदार को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया, यह जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष महेंद्र बरेठ ने बताया कि अधिवक्ता चितरंजय पटेल के अगुवाई में हमारा संगठन सामाजिक सरोकार के कार्यों के लिए सतत प्रयत्नशील है तथा भविष्य में भी संगठन अपने दायित्व निर्वहन करने तत्पर रहेगा।