
गया 03 मई 2025, खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 को लेकर गया में तैयारी अंतिम चरण में है। जिला प्रशासन, गया द्वारा शहरों में खेल का माहौल बनाने के लिए 4 जगह पर बड़े-बड़े हॉट एयर गुब्बारे लगाए गए हैं, जिस पर खेलो इंडिया का लोगो लगा हुआ है। पहल आईआईएम खेल कैम्पस में, दूसरा बिपार्ड कैम्पस में, तीसरा रेलवे स्टेशन परिसर में और चौथा रामशिला पहाड़ पर लगाया गया है।
गया रेलवे स्टेशन पर खिलाड़ियों का स्वागत करने के लिए जगह-जगह उनका हार्दिक अभिनंदन करते हुए कट आउट और बैनर लगाया गया है। रेलवे स्टेशन गया में प्रतीक्षालय सह नियंत्रण कक्ष का निर्माण किया गया है जहां तीन पालियों में लगभग 150 की संख्या में पदाधिकारी एवं कर्मियों को लगाया गया है। इसके अलावा 70 की संख्या में एयर कंडीशन बस की व्यवस्था रखी गई है ताकि रेलवे स्टेशन पर आने वाले खिलाड़ियों को सीधे बस के माध्यम से उन्हें आवासन स्थल तक पहुंचा जा सके। इसके अलावा प्लेटफार्म संख्या एक पर खिलाड़ियों की सुविधा के लिए वेटिंग हॉल भी बनाया गया है। अब तक जितने भी खिलाड़ी एवं उनके सहयोगी आए हैं सभी ने प्रतीक्षालय का काफी सराहना किया है।
आज ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा भी रेलवे स्टेशन पर बने प्रतिक्षालय सह नियंत्रण कक्ष को जाकर देखा एवं बाहर से आये खिलाड़ियों एवं उनकी सहयोगियों से बात भी किया। दुशरे राज्यों से आये खिलाड़ियों ने व्यवस्थाओं को लेकर काफी प्रसन्नता व्यक्त की है। डीएम ने अपर समाहर्ता राजस्व एवं जिला परिवहन पदाधिकारी गया को निर्देश दिया है कि पूरी अच्छी व्यवस्था रखे, कही कोई कम्युनिकेशन गैप नहीं हो, इसे सुनिश्चित करवाये। नियंत्रण कक्ष के माध्यम से आवासन स्थलों पर तुरंत सूचित हो जाया करें कि रेलवे स्टेशन से खिलाड़ी प्रस्थान कर चुके हैं ताकि अवसान स्थल पर उनकी अच्छी तरीके से लाइजनिंग हो सके।
इसके अलावा सभी होटल में स्टैंडी एवं मस्कट लगाया गया है। खेल को अच्छी तरह से संपन्न कराने को लेकर सभी प्रकार की तैयारी अंतिम चरण में है।
तैराकी के लिए बिपार्ड के मैदान पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है, साथ ही खो-खो, थांगटा एवं गटका के लिये भी पूरी तरह से तैयार है।
इसके अलावा आईआईएम में मलखंभ, कलारीपयट्टु एवं योगासन के लिये भी मैदान पूरी तरह तैयार है। गया शहर में भी खेल का माहौल बनाने को लेकर काफी पेंटिंग कराई गई है। कल से खिलाड़ियों और खेल पदाधिकारी का आगमन लगातार हो रहा है।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़