
गोविंदपुर :- प्रखंड अंतर्गत बनिया विगहा पंचायत के पार कमालपुर गांव में शनिवार को एक अहम पहल के तहत निरा उत्पादन केंद्र का उद्घाटन किया गया. यह कार्यक्रम गोविंदपुर जीविका कार्यालय के तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसमें बीपीएम निवास शर्मा के दिशा-निर्देशन में राजेंद्र चौधरी के आवास पर इस केंद्र की शुरुआत की गई. कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और पारंपरिक प्राकृतिक संसाधनों से जुड़ी स्वरोजगार की संभावनाओं को बढ़ावा देना था. निरा जो ताड़ के पेड़ से प्राप्त एक प्राकृतिक पेय है, इसके संग्रहण और प्रसंस्करण के लिए इस केंद्र की स्थापना की गई है. इस पहल से न केवल ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा, बल्कि स्थानीय स्तर पर स्वच्छ और पोषणयुक्त पेय पदार्थ की उपलब्धता भी सुनिश्चित होगी. इस शुभारंभ अवसर पर सीसी पारस कुमार, संजीत कुमार, शक्ति जीविका महिला ग्राम संगठन की अध्यक्ष उगवा देवी, सचिव बबीता देवी, खुशबू कुमारी सहित जीविका से जुड़े कई पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे. सैंकड़ों की संख्या में जीविका दीदियों और ग्रामीणों ने अपनी भागीदारी निभाई और इस नई शुरुआत पर खुशी जताई. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि यह केंद्र न सिर्फ एक उत्पादन केंद्र होगा, बल्कि महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण का केंद्र भी बनेगा. निरा के उत्पादन, भंडारण, और विपणन के जरिए महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी और उन्हें स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर मिलेंगे. यह मॉडल पूरे जिले में महिला समूहों के लिए प्रेरणा बनेगा. इस वर्ष का यह दूसरा नीरा केंद्र का उद्घाटन किया गया इससे पूर्व एक केंद्र गोविंदपुर के डीह पर किया गया है. जीविका के अधिकारियों ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य केवल आर्थिक लाभ नहीं है, बल्कि यह ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य, पोषण और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक सकारात्मक पहल है. निरा उत्पादन एक पारंपरिक तकनीक है, जिसे वैज्ञानिक ढंग से विकसित कर अब सतत आजीविका के मॉडल के रूप में पेश किया जा रहा है. गांव के लोगों ने इस पहल का स्वागत किया और इसे एक ऐतिहासिक कदम बताया. ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि इस तरह के कार्यक्रमों से युवाओं और महिलाओं में स्वरोजगार की भावना विकसित होगी और गांव की तस्वीर बदलेगी.