
कलेक्टर भिंड श्री संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन मे एस डी. एम. मेहगांव श्री नवनीत शर्मा एवं खाद विभाग के अधिकारीयों द्वारा मेहगांव स्तिथ रामनिवास डेयरी पर कार्यवाही क़ी गई. जिसमे डेयरी परिसर मे हाई ड्राजन पर ओकसाइड 40लीटर रखी मिली.जिसे खाद सुरक्षा विभाग द्वारा जप्त कर लिया गया. डेयरी संचालक रामनिवास धाकड़ पुत्र श्री ब्रजेन्द्र धाकड़ को नोटिस दिया और डेयरी का लायसेंस निलंबित कर दिया. डेयरी मे रखे मिले 200-200लीटर दूध के दो ड्रामों से दूध का सेम्पल लिया गया.