A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

अघोषित बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान

बलिया

18/05/2025

phephnaकस्बा सहित आस पास गांव में हो रही अनियमित बिजली कटौती से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उमस भरी गर्मी में दिन की कटौती के अलावा रात को की जा रही अघोषित कटौती से उपभोक्ता परेशान हैं। एक तरफ जहा सरकार द्वारा निर्वाध बिजली आपूर्ति देने की योजना का पोल खोल रही तो वही कटौती को लेकर लोगो में आक्रोश व्याप्त है, बिजली विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है।

बता दे कि क्षेत्र के दर्जनों (फेफना,तीखा,बालेजी, मिठवार, गोविंदपुर,कपूरी चेरुईया,मोहान के मठिया,लोहारा के मठिया) गांव का बिजली आपूर्ति फेफना उपकेंद्र से किया जाता है,कोई दिन या रात ऐसा नहीं बीत रहा जिस दिन क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती नहीं की जा रही हो। जिससे क्षेत्र के दर्जनों गांव की आबादी परेशान हो रही है, बिजली कब आएगी और कब जाएगी, यह बताने वाला भी कोई नहीं है। रात्रिकालीन विद्युत कटौती परेशानी का सबब बन गई है। जिससे कस्बे में स्थित दुकानदारों,घरों सहित गांवों का जरूरी काम प्रभावित हो रहा है,और कार्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। लोगो ने जिम्मेदार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए विद्युत आपूर्ति की मांग की हैं। वही जब इस संबंध में जानकारी के लिए जेई विपिन सिंह से फोन पर बात करना चाहा तो उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नही समझा ।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!