
Oplus_0 Oplus_0 देवबंद:-* प्राप्त जानकारी के अनुसार देवबंद क्षेत्र के निकटवर्ती ग्राम खजूरी और कुरड़ी गांव में आज जो कुदरत ने कहर बरपाया- खेत में काम कर रहे 62 वर्षीय अनिल पुत्र बीरबल एवं वहीं दूसरी ओर छत पर बैठे 30 वर्षीय अंकित पुत्र नेकीराम की आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई – अंकित अपने पीछे दो छोटे बच्चे छोड़ गया-वहीं 35 वर्षीय मोहित गंभीर रूप से झुलस गया – जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं- दो मोतो से गांवों में पसरा मातम – हर आंख नम — आसमान से बरसी मौत!!ll