
सागर । वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय सेवा की शौर्य को सम्मानित करने के लिए मकरोनिया में विशाल शौर्य तिरंगा यात्रा का आयोजन मकरोनिया सांस्कृतिक समिति, एवं नरयावली विधानसभा के अलावा संपूर्ण जैन समाज मकरोनिया के तत्वाधान में किया गया। तिरंगा यात्रा भारत माता मुख्य मार्ग से होते हुए बजरिया चौराहे से होकर मैक्रोनी का चौराहा स्थित भारत माता के यहां पर समापन किया गया । शौर्य तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में आमजन शामिल हुए और भारत माता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए मकरोनिया के विभिन्न क्षेत्रों से होकर गुजरी, तिरंगा यात्रा का जगह-जगह पर फूलों से स्वागत किया गया। तिरंगा यात्रा में आर्मी के रिटायर्ड अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। इसके अलावा स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया । शौर्य तिरंगा यात्रा में सागर सांसद लता वानखेड़े के अलावा नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, नगर पालिका अध्यक्ष मिहीलाल अहिरवार,अजय श्रीवास्तव , अंकित श्रीवास्तव, राजेन्द्र यादव, अनिल तिवारी, और स्कूलों के संचालक के अलावा भारी संख्या में आम जन मौजूद रहे। भारत माता जिंदाबाद के नारे लगाते रहे।