A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेश

आकाशीय बिजली गिरने से खेत और छत पर दो की मौत- एक घायल…

  • Oplus_0
    Oplus_0

    देवबंद:-* प्राप्त जानकारी के अनुसार देवबंद क्षेत्र के निकटवर्ती ग्राम खजूरी और कुरड़ी गांव में आज जो कुदरत ने कहर बरपाया- खेत में काम कर रहे 62 वर्षीय अनिल पुत्र बीरबल एवं वहीं दूसरी ओर छत पर बैठे 30 वर्षीय अंकित पुत्र नेकीराम की आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई – अंकित अपने पीछे दो छोटे बच्चे छोड़ गया-वहीं 35 वर्षीय मोहित गंभीर रूप से झुलस गया – जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं- दो मोतो से गांवों में पसरा मातम – हर आंख नम — आसमान से बरसी मौत!!ll

Back to top button
error: Content is protected !!