अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा हुआ है, 242 यात्रियों को लेकर जा रही यह विमान क्रैश हो गई है। इस विमान के पायलट का नाम कैप्टन सुमीत सभरवाल है।
अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा हुआ है, 242 यात्रियों को लेकर जा रही यह विमान क्रैश हो गई है। इस विमान के पायलट का नाम कैप्टन सुमीत सभरवाल है। इस हादसे के बारे में और ब्योरे का इंतजार है। बोइंग 787 प्लेन क्रश हुआ है। भारतीय:169, ब्रिटिश:53, पुर्तगाली:07, कनाडाई:01, क्रू-मेंबर:10, सभी 242 लोग थे। विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी थे।
मीनाक्षी विजय कुमार भारद्वाज/मुंबई अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा हुआ है, 242 यात्रियों को लेकर जा रही यह विमान क्रैश हो गई है। इस विमान के पायलट का नाम कैप्टन सुमीत सभरवाल है।अहमदाबाद:अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा हुआ है, 242 यात्रियों को लेकर जा रही यह विमान क्रैश हो गई है। इस विमान के पायलट का नाम कैप्टन सुमीत सभरवाल है। इस हादसे के बारे में और ब्योरे का इंतजार है।
बोइंग 787 प्लेन क्रश हुआ है। भारतीय:169, ब्रिटिश:53, पुर्तगाली:07, कनाडाई:01, क्रू-मेंबर:10, सभी 242 लोग थे। विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी थे। सभी लोगों के बचाने का कार्य किया जा रहा है। और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। और मलबा हटाया जा रहा है। एयर इंडिया के कॉकपिट की जाँच एमओसीए करेगी आखिर इतनी बड़ी दर्दनाक घटना कैसे हुई। कौन इसका जवाबदेह जिम्मेदार होगा।
वडोदरा से 24 दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर बुलाई गई। पायलेट ने मेडे कॉल किया था।कौन थे पायलट, कितना था ।अनुभव।एएनआई ने डीजीसीए के हवाले से बताया कि क्रैश हुए विमान को कैप्टन सुमीत सभरवाल उड़ा रहे थे। वो 8200 घंटों के अनुभव वाले एलटीसी हैं। सह-पायलट के पास 1100 घंटों का उड़ान अनुभव था। टीसी के अनुसार विमान ने अहमदाबाद से रनवे 23 से 1339 आईएसटी (0809 यूटीसी) पर उड़ान भरी।रनवे 23 से उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान हवाई अड्डे की परिधि के बाहर जमीन पर गिर गया दुर्घटना स्थल से भारी काला धुआं निकलता देखा गया।दोपहर में विमान दुर्घटनाग्रस्त ।अहमदाबाद हवाईअड्डे के पास मेघाणी नगर इलाके में आज दोपहर यह विमान गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।इसमें 242 यात्री सवार थे।पुलिस ने यह जानकारी दी।अग्निशमन अधिकारी जयेश खड़िया ने बताया कि विमान के गिरने के बाद उसमें आग लग गई और दमकल गाड़ियों को आग बुझाने के लिए मौके पर भेजा गया है।यह विमान लंदन जा रहा था।दुर्घटना में कई लोगों के हताहत होने की आशंका है। अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त जीएस मलिक ने कहा हवाईअड्डे के पास मेघाणी नगर में विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
घायल यात्रियों के लिए अस्पताल ले जाने की तैयारी।अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना स्थल पर बचाव और राहत कार्य जारी किया गया। घायल यात्रियों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया।वहीं दिल्ली से अहमदाबाद जाने वाली इंडिगो की 4 और एयर इंडिया की 5 उड़ानें आज रद्द कर दी गई है।
सहारनपुर: युवक ने बेज़ुबान कुत्ते को बेरहमी से मारा, वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार
27/09/2025
सहारनपुर में एंटी रोमियो टीम की बड़ी कार्रवाई: 8 मनचले रंगे हाथ पकड़े गए, हाथ जोड़कर मांगी माफी
27/09/2025
गांव रेटा में रास्ता बना कीचड़ का दरिया
27/09/2025
कुछ तो गड़बड़ है दया….. भोपाल से रोज़ दिल्ली की दौड़ धूप और आवन जावन का रहस्य क्या ….
27/09/2025
मेडिक्लेम कंपनी और हॉस्पिटलों की बड़ी सांठगांठ उजागर कर दी है मरीज के परिजन ने
27/09/2025
आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कर कमलों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की गरिमामयी उपस्थिति
27/09/2025
सज्जन वर्मा ने कहा कैलाश विजयवर्गीय को रेपिस्ट… नराधम… और भेड़िया
27/09/2025
हाथरस आज दिनांक 26 /9 /2025 समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हाथरस सुरक्षित 78 को स्वर्णकार समाज
27/09/2025
आगरा में वैस्ट अर्जुन नगर में पंडित श्री संतोष शास्त्री जी के व्दारा देवी मां शेरावाली की पूजा अर्चना करते हुए, सभी श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से आरती की ।
27/09/2025
अहिल्या नगर जिला परिषद में मनरेगा की आढावा बैठक – मज़दूरों की मज़दूरी के लिए 11 हज़ार करोड़ रुपये मंजूर, जल्द ही खातों में होंगे जमा
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!