
वंदेभारतलाइवटीव न्युज-: रेल प्रशासन के द्वारा अधोसरंचना विकास एवं संरक्षा संबंधित कार्य को पूरा किये जाने प्रयास किया जा रहा है। इसी कार्य के अंतर्गत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के रेलवे स्टेशन सिलियारी एवं मांढर रेल सेक्शन में रेलवे ब्रिज क्रमांक 403 पर स्लैब रिप्लेसमेंट तथा दाधापारा और बिलासपुर सेक्शन के बीच गर्डर लॉन्चिंग कार्य के लिए ट्रेफिक सह पॉवर ब्लॉक लिया जायेगा। जिससे नागपुर रेल मंडल के अंतर्गत चलने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेगी । 28सजून को गोंदिया से चलने वाली ट्रेन 15232 गोंदिया बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया नैनपुर जबलपुर कटनी के लाइन होते हुए बरौनी पहुंचेगी। 28 जून को अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन 12833 अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस देरी से चलेगी। 28 जून को सीएसएमटी से चलने वाली ट्रेन 12859 सीएसएमटी हावड़ा एक्सप्रेस भी देरी के साथ चलेगी। यात्रीगण कृपया यात्रा से पूर्व जानकारी प्राप्त कर यात्रा करें।