




प्रयागराज इलाहाबाद ऐतिहासिक मोहर्रम कमेटी माहे मोहर्रम की 6 तारीख के खास मौके पर मोहल्ला
कुल्हनटोला की मेहंदी तारा बाबू गली की मेहंदी काला डाला हिम्मतगंज की मेहंदी बरहन तले का आलम सभी जुलूस पुरखुलूस से निकल गए सानू शौकत से मेहंदी निकाली गई जिसमें प्रशासन का मुस्तैदी और बहुत बड़ा सहयोग रहा प्रशासन ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई नागरिक सुरक्षा कोर के लोग भी दिखाई दिए उनके टीम भी दिखाई दी सहयोग में और सब कमेटी के सभी भी मुस्तैद दिखे टाइम के मुताबिक उठाकर टाइम से मेहंदी को रख दिया गया इमामबाड़े पर
[yop_poll id="10"]