
प्रेस विज्ञप्ति
गांव लहंगर, छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा
मुख्यालय-छत्तीसगढ़ी भवन
ठा.प्यारेलाल सिंह मार्ग
हांडीपारा रायपुर (छ.ग.)
मो. 98271-50001
जिला- कार्यालय
छत्तीसगढ़ी भवन
अपना मार्केट महासमुंद(छ.ग.)
मो.9009087379
अवैध करणी कृपा उद्योग के विरोध में गांव – गांव किसान,महिला किसान मशाल रैली जारी,04 जुलाई को लहंगर पहुंचेगा- किसान मोर्चा
महासमुंद 03 जुलाई 2025।अवैध करणी कृपा स्टील एवं पावर प्राइवेट लिमिटेड के समस्त अवैध कार्य, संविधान को लागू कराने,विश्व धरोहर सिरपुर बचाने संकल्पित राज्य आंदोलनकारी छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा सत्याग्रही किसानों द्वारा अवैध करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट के समस्त असंवैधानिक कार्य, औद्योगिक प्रदूषण से फसल खेती बाड़ी,घर बार,स्कूल,अस्पताल,मानव जीवन,पशु जीवन बचाने,माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का परिपालन कराने,शासकीय भूमि, काबिल काश्त भूमि,सिंचाई विभाग की भूमि,वन भूमि,नेशनल हाईवे की भूमि,किसानों की भूमि छसपा किसान मोर्चा की भूमि को बलात कब्जा से मुक्त कराने,डीएपी एवं अन्य खाद,बीज किसानों को सोसायटी में उपलब्ध कराने,गांव- गांव नशाबंदी शराबबंदी लागू कराने,शत प्रतिशत स्थानीय छत्तीसगढ़ियों को रोजगार, महाराष्ट के 800 किसान 3 माह में किया आत्महत्या मोदी सरकार के दोगुनी आय की बात निकली फर्जी डबल इंजन की सरकार भ्रष्ट। छ.ग. के विष्णु देव सरकार निकली शराब बेचने वाली। किसान,नवजवान आत्महत्या के लिए मजबूर हो रहे हैं मोदी जी किसानों को ज़बाब दो को लेकर गांव- गांव जारी किसान क्रांति जनजागरण मशाल जुलूस 04 जुलाई को लहंगर पहुंचेगा ।जिसके अतिथि राज्य आंदोलनकारी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल दुबे,छन्नूलाल साहू,नंदकुमार साहू,बलराम कांत साहू,पार्वती साहू होंगे।मशाल जुलूस शाम 5 बजे सहाड़ा देव चौक से निकलकर गांव के समस्त गलियों में जनजागरण किया जाएगा।
अशोक कश्यप
जिला संगठन प्रभारी
सत्याग्रह आंदोलनकारी प्रभारी
मो.9009087379
Vande bharat live tv news,nagpur
Editor
Indian Council of press,Nagpur
Journalist
Contact no.9422428110/9146095536
Head office:- plot no 18/19, flat no. 201,Harmony emporise, Payal -pallavi society new Manish Nagar somalwada nagpur – 440015