A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार मिर्जापुर  मानवता की रक्षा हेतु पर्यावरण संरक्षण अति आवश्यक : प्रोफेसर धर्मेन्द्र कुमार

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार मिर्जापुर  मानवता की रक्षा हेतु पर्यावरण संरक्षण अति आवश्यक : प्रोफेसर धर्मेन्द्र कुमार

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार, मीरजापुर में आज दिनांक 4 जुलाई 2025 को समाजशास्त्र विभाग के तत्वावधान में ‘पर्यावरण संरक्षण एवं सतत विकास’ विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का शुभारंभ मुख्य वक्ता प्रोफेसर धर्मेन्द्र कुमार, प्रोफेसर, समाजशास्त्र विभाग, जवाहरलाल नेहरू स्मारक पी.जी. कॉलेज, महाराजगंज एवं प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ०) माधवी शुक्ला ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। मुख्य वक्ता प्रोफेसर धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि भविष्य की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु वर्तमान में सचेत रहकर प्राकृतिक संसाधनों का कुशलतम उपयोग करना चाहिए। पर्यावरण संरक्षण किसी एक व्यक्ति या सरकार का दायित्व नहीं है अपितु हर व्यक्ति को इसके लिए अपने स्तर से जागरूक प्रयास करने की आवश्यकता है। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ०) माधवी शुक्ला ने पर्यावरण संरक्षण हेतु छात्र-छात्राओं का आवाहन करते हुए कहा कि प्रत्येक युवा को एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए जिससे पर्यावरण संरक्षण में वह अपना योगदान दे सके। डॉ० चंदन साहू ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण एवं अवनयन का सर्वाधिक प्रभाव विकासशील देशों एवं अल्प विकसित देशों पर पड़ रहा है। अतः हम सभी की जिम्मेदारी है कि अपने पर्यावरण को संरक्षित रखने हेतु प्रयास करें। कार्यक्रम का संचालन समाजशास्त्र विभाग के सह-प्रभारी डॉ० दीप नारायण एवं धन्यवाद ज्ञापन विभाग प्रभारी डॉ रजनीश ने किया। इस अवसर पर शोध छात्र कृष्णानन्द, स्वाति वर्मा, दिलनाज बानो, मोनी यादव, प्रियंका पटेल एवं आकाश के साथ ही अच्छी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!