
सुरेन्द्र डिस्टिक हेड धार, 4 जुलाई 2025/ मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन-2025 हेतु निर्वाचन कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रियंक मिश्रा ने कार्यक्रम अनुसार निर्वाचन कार्यवाही सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिये अधिकारियों को दायित्वों का निर्धारण कर जिला स्तरीय नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किये जाने का आदेश जारी किया है।
उन्होंने मेनपावर मेनेजमेंट, निर्वाचन प्रशिक्षण, मतदान केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं, प्रबंधन एवं सेंस गतिविधियां, भोजन-स्वाल्पाहार, पीओएल व्यवस्था, कानून व्यवस्था, व्यय प्रबंधक एवं आदर्श आचरण संहिता का परिपालन,परिवहन व्यवस्था, निर्वाचन सामग्री, रूट चार्ट प्रबंधन एवं व्यवस्था, कम्युनिकेशन प्लॉन, हेल्पलाईन तथा शिकायत निवारण, ईव्हीएम मेनेजमेंट, वीडियोग्राफी, सीसीटीवी, मानदेय वितरण, मतपत्र, बैलट मतपत्र, डमी बैलेट मतपत्र, मीडिया, मतगणना प्रबंधन, कम्प्यूट्राईजेशन, आईटी संबंधी समस्त गतिविधियां, चिकित्सा संबंधी सुरक्षात्मक उपाय, व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किये है।