
Vande Bharat Live TV News उत्तराखंड | नई दिल्ली
उत्तराखंड में गरीब और मध्यमवर्गीय निवेशकों के साथ हुए बड़े LUCC चिटफंड घोटाले को लेकर उत्तराखंड के चार सांसदों ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस प्रतिनिधिमंडल में हरिद्वार से सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, नैनीताल सांसद अजय भट्ट, टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी शामिल थे।
सांसदों ने गृह मंत्री से आग्रह किया कि इस चिटफंड घोटाले में शामिल LUCC कंपनी के प्रमोटर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि उत्तराखंड के गरीब लोगों की खून-पसीने की कमाई वापस दिलाई जा सके। उन्होंने कहा कि आरोपी देश छोड़कर फरार हो सकते हैं, इसलिए इंटरपोल की मदद से उन्हें पकड़कर भारत लाया जाए और न्याय सुनिश्चित किया जाए।
गृह मंत्री अमित शाह ने इस पर गंभीरता से विचार करते हुए भरोसा दिलाया कि सरकार इस मामले में कड़ा एक्शन लेगी और दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि गरीबों की मेहनत की कमाई को लूटने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और भविष्य में इस तरह की धोखाधड़ी रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।
LUCC चिटफंड फ्रॉड मामले ने पूरे उत्तराखंड में हड़कंप मचा दिया है, और हजारों निवेशक अपनी जमा पूंजी को लेकर परेशान हैं। अब इस मामले में केंद्र सरकार की सख्ती से उम्मीद जगी है कि पीड़ितों को न्याय मिलेगा।
#LUCCFraud #UttarakhandNews #AmitShah #VandeBharatLivetv #ChitfundScam