
🔸 15 दिन में गड्ढे न भरने पर सदर विधायक खुद भरेंगे गड्ढे
– प्रदीप चौधरी ने दी चेतावनी, विधानसभा सत्र में मंत्री के संज्ञान में लाकर कराएंगे समाधान
सदर विधायक प्रदीप चौधरी ने यमुनापुरम पहुंचकर क्षेत्र की जर्जर सड़कों पर चिंता व्यक्त की। कहा, अगर 15 दिन में सड़क के गड्ढे नहीं भरे गए तो वे खुद जेसीबी से भरवाएंगे।
🔸 आरओ–एआरओ परीक्षा की तैयारी में प्रशासन
– 10248 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, 23 केंद्र बनाए गए, परीक्षा केंद्र के पास दुकानें रहेंगी बंद
27 जुलाई रविवार को सुबह 9:30 से 12:30 तक परीक्षा, डीएम ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए दिए निर्देश।
🔸 ग्राम विकास अधिकारी के साथ मारपीट
– चावली गांव में जांच करने गए अधिकारी को प्रधान व परिजनों ने खदेड़ा
प्रधानमंत्री आवास योजना की जांच करने गए अधिकारी अनिल कुमार पर हमला, रिपोर्ट दर्ज।
🔸 बलराऊ रोड पर महिला से लूट
– युवक ने लिफ्ट देकर लूटी 20 हजार की नकदी और कुंडल, बाइक मौके पर छोड़कर फरार
गांव ग्वारौली निवासी महिला के साथ गुरुवार सुबह हुई लूट की वारदात, पुलिस में रिपोर्ट दर्ज।
🔸 रोटरी क्लब का अधिष्ठापन समारोह सम्पन्न
– डॉ दीपक अग्रवाल बने अध्यक्ष, मुरादाबाद से पहुंचे डॉ काव्य रस्तोगी ने दिलाई शपथ
पायल गौर की मौजूदगी में कार्यक्रम सम्पन्न, नई कार्यकारिणी का गठन।
🔸 भोले का भंडारा आयोजित
– राष्ट्र जागृति मंच ने डीएम रोड स्थित श्री जी ज्वैलर्स पर लगाया भंडारा, भारी भीड़
आयोजक मयंक वर्मा के साथ कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
🔸 दो सगी बहनों को युवक भगा ले गए
– अहमदगढ़ क्षेत्र की घटना, एक युवक राजपुर व दूसरा भैलई गांव का निवासी
रात 11 बजे की घटना, परिजनों ने थाने में दी तहरीर।
🔸 गौरीशंकर महाविद्यालय में ‘पुलिस की पाठशाला’
– एसपी सिटी ने छात्राओं को महिला अपराध और साइबर क्राइम से किया सचेत
छात्राओं के सवालों के दिए जवाब, कॉलेज प्राचार्या अंशु बंसल भी मौजूद रहीं।
🔸 कांग्रेस ने पहासू में किया ‘संविधान बचाओ संवाद’
– जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने कहा जनता त्रस्त, कांग्रेस देगी हर अत्याचार का जवाब
राहुल गांधी के समर्थन में जुटाई भीड़, भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप।
🔸 अजगर के निकलने से मचा हड़कंप
– चांदपुर गांव में 12 फीट लंबा अजगर घर में घुसा, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
घर के पास बम्बे से आने की जताई जा रही आशंका।
🔸 डिबाई में चोरों ने उड़ाया लाखों का ड्राय फ्रूट
– किराना व्यापारी प्रवीण गर्ग की दुकान से ताले तोड़कर काजू, बादाम, घी सहित कीमती सामान ले उड़े
मामले की रिपोर्ट दर्ज।
🔸 8.5 लाख रुपए लौटाकर पेश की ईमानदारी की मिसाल
– जहांगीरपुर पुलिस ने रास्ते में गिरे पैसे ढूंढकर मालिक को सौंपे
थाना प्रभारी बृजेश कुमार की सराहना।
🔸 दोस्त ने बनाई अश्लील वीडियो, कर रहा ब्लैकमेलिंग
– औरंगाबाद का मामला, हनीमून पर गए मित्र की पत्नी के साथ वीडियो बनाकर मांग रहा रुपए
पीड़ित की तहरीर पर पंकज पाराशर व उसके पिता पर रिपोर्ट दर्ज।
🔸 जमीन सौदे में धोखाधड़ी और रंगदारी का आरोप
– पूर्व जिला पंचायत सदस्य समेत चार लोगों पर एफआईआर दर्ज
मीठेपुर निवासी कॉलोनाइजर यशपाल सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज।
🔸 युवक की वैगनआर से टक्कर के बाद मौत
– जुगसाना के रास्ते पर हादसा, मृतक उत्तम नगर निवासी विजयपाल
घटना 11 जुलाई को, रिपोर्ट अब दर्ज।
🔸 हज यात्रियों के लिए खुलेगा विशेष काउंटर
– पासपोर्ट कार्यालय में बनेगा हज हेल्प डेस्क, आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई
प्रभारी नूर मोहम्मद कुरैशी ने दी जानकारी।
🔸 जहांगीराबाद में JB पहलवान ढाबा का उद्घाटन
– सोनू पाठक व पालिका अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह लोधी ने किया शुभारंभ
कई व्यापारी और गणमान्य लोग रहे मौजूद।
🔸 गाजियाबाद की गुलमोहर एन्क्लेव में स्मार्ट मीटर की शुरुआत
– 625 फ्लैटों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे, काम शुरू
डिविजनल इंचार्ज वीरेंद्र कुमार व SDO दिलीप कटियार की निगरानी में कार्य।
🔸 सहारनपुर में घूस लेते पकड़ा गया BSA कार्यालय का स्टेनो
– छात्रों के एडमिशन अपडेट के नाम पर मांग रहा था घूस, रंगे हाथ गिरफ्तार
एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई।
🔸 अलीगढ़ में ट्रांसपोर्टर की हत्या
– बाइक सवार बदमाशों ने बरसाईं गोलियां, भाजपा सांसद सतीश गौतम के करीबी थे सोनू चौधरी
प्रधानी चुनाव की तैयारी कर रहे थे,