A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे
Trending

किसी भी समय खुल सकते हैं पिपरी रिहंद डैम के फाटक ,रिहंद प्रशासन ने जारी की सूचना

सोनभद्र(राकेश कुमार कन्नौजिया)_

यूपी के सोनभद्र में स्थित पिपरी रिहंद बांध में लगातार बढ़ते जलस्तर को देखते हुए डाउनफॉल में बसने वाले रहवासियों के लिए सुरक्षा दृष्टिगत सचेत करते हुए रिहंद प्रशासन ने प्रेस नोट जारी कर कहा।

सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि रिहन्द बाँध का जलस्तर पूर्ण क्षमता 870.00 फीट के सन्निकट (866.80) हो गया है तथा वर्षा का क्रम जारी है। रिहन्द बाँध के गेट दिनांक-27.7.2025 को किसी भी समय आवश्यकतानुसार खोले जाने की प्रबल सम्भावना है।

रिहन्द बाँध के गेटों से निस्तारित समस्त जल, ओबरा बाँध से होते हुए सोन नदी में प्रवाहित होने के कारण रिहन्द बाँध के डाउन स्ट्रीम में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।अतः रिहन्द बाँध के डाउन स्ट्रीम के निवासियों/ आने-जाने वाले सर्वसाधारण को सचेत किया जाता है कि नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण सुरक्षा के दृष्टिगत नदी के आस-पास न जायें एवं नदी के तलहटी के निवासीगण सुरक्षित स्थान पर शीघ्र प्रस्थान कर जायें।अधिकारियों की माने तो अगर ऐसा होता है तो करीब 24 सालों बाद एकबार फिर जुलाई महीने में खुलने जा रहा है रिहंद डैम का फाटक।

Back to top button
error: Content is protected !!