
प्राचीन देवझिरी धाम से कावड़ यात्रा का भव्य शुभारंभ
पेटलावद आज का दैनिक नव संसार संवादाता रविराज भाटी
:
रविवार को प्राचीन देवझिरी धाम से श्रद्धा, आस्था और भक्ति के संगम के साथ भव्य कावड़ यात्रा का शुभारंभ हुआ। इस पवित्र यात्रा का आयोजन पेटलावद के पूर्व विधायक श्री वालसिंह मेड़ा के तत्वावधान में किया गया। यात्रा की शुरुआत नर्मदा के पावन जल को कांवड़ में भरकर की गई, जिसे श्रंगेश्वर महादेव धाम तक ले जाकर भगवान महाकाल को अर्पित किया जाएगा।
पूर्व विधायक मेड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह दो दिवसीय यात्रा झिरी बगासा में पहले पड़ाव के साथ सोमवार को श्रंगेश्वर धाम पहुंचेगी। वहाँ भक्तगण मां नर्मदा के पवित्र जल से भोलेनाथ का जलाभिषेक कर यात्रा का समापन करेंगे।
इस पुण्य अवसर पर गड़ावदिया धाम के प्रसिद्ध हनुमान उपासक श्री धर वैरागी जी की भी उपस्थिति रही, जिन्होंने श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन व आशीर्वाद प्रदान किया।
कावड़ यात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए, जो बाबा महाँकाल के भजनों पर झूमते-गाते पूरे उत्साह व श्रद्धा के साथ चल रहे थे। यात्रा मार्ग पर जगह-जगह स्वागत और जलपान की व्यवस्थाएँ भी देखने को मिलीं, जिससे भक्ति का वातावरण और भी जीवंत हो उठा।