
मंडला कल तेजी से बदला मौसम चलते किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है 17 मार्च रविवार को शाम 7बजे के बीच अचानक ही मौसम बदला सुबह से कड़ी धूप के बाद शाम के समय कई जगह पर बारिश शुरू हो गई भुआबिछिया सहित आस पास की कई गांव में ओलावृष्टि हुई जिसमे सरही कटंगा भानपुर खेड़ा सर्वाधिक प्रभावित रहे जहां बड़े बड़े नींबू के अकार बराबर ओनला लगभग20 मिनट तक ओलावृष्टिकी बारिश होती रही ओलावृष्टि से खड़ी फसल खेत खलिहान के फसल खराब हो गई है बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की थी वह पूर्णता सत्य साबित हुई वही आगमी दो दिन और बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना बताई गई हैं जिससे किसान चिंतित है