A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकटनीमध्यप्रदेश

घटयात्रा से शुरू हुआ बड़गांव में सिद्धचक्र महामंडल विधान

नौ दिनों तक भक्ति भाव से होगी अनंतानंत सिद्धों की आराधना, मची धूम

कटनी, रीठी।।GANESH UPADHYAY VANDE BHARAT LIVE NEWS KATNI.

रीठी जनपद पंचायत की सबसे बड़ी दूसरी ग्राम पंचायत का दर्जा प्राप्त ग्राम पंचायत बड़गांव में स्थित श्री 1008 चंद्रप्रभ दिगंबर जैन मंदिर के मूल नायक भगवान की प्राण प्रतिष्ठा एवं प्रथम पंचकल्याणक महोत्सव के सौ वर्ष पूर्ण होने एवं अष्टानाहिका पर्व के अवसर में आचार्य श्री विद्यासागर जी, मुनि श्री मंगलानंद सागर, आचार्य श्री विभव सागर जी महाराज जी के आशीर्वाद से आर्यिका श्री समिति श्री माताजी जी ससंघ में बीते 16 मार्च से 25 मार्च तक सिद्धचक्र महामंडल विधान का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें नौ दिनों तक धर्म की गंगा बह रही। धार्मिक कार्यक्रमों की समूचे गांव में धूम मची हुई है। गौरतलब है कि बड़गांव में स्थित जिनालय को वर्ष 1924 में मालगुजार स्वर्गीय श्री रघुनाथराम, स्वर्गीय श्री नारायण दास दोनो भाइयों ने अपनी चंचला लक्ष्मी का उपयोग कर बड़गांव में मंदिर का निर्माण एवं भगवान की प्राण प्रतिष्ठा व पंचकल्याणक कराया था। जिसमें ध्वजारोहण डॉ राजेश मीनू जैन, अखंड ज्योति प्रज्जावलन कर्ता प्रतीक कुमार जैन, सौधर्म इंद्र, संतोष इंद्रा जैन, महायज्ञ नायक जयकुमार सीमा, मैना सुंदरी संतोष सुरेखा, धनकुबेर प्रद्युम्न लेखा जैन, ईशान इंद्र अजय ज्योति, सानतकुमार इंद्र जितेन्द्र आरती, माहेंद्र अभय राजकुमारी, ब्रह्म रामकुमार मैना , ब्रह्मोत्तर विजय मीना जैन, लांतव सिं. पवन-प्रीती जैन को सौभाग्य मिला। बताया गया कि यह भव्य धार्मिक कार्यक्रम दिगंबर जैन समाज बड़गांव आयोजित किया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!