
कटनी, रीठी।।GANESH UPADHYAY VANDE BHARAT LIVE TV NEWS KATNI.
नगर के पुलिस थाने के सामने स्थित प्राचीन माता खेर माई मंदिर में चैत्र नवरात्रि पर्व पर विशाल धार्मिक आयोजन रीठी वासियों द्वारा किया जा रहा है। आयोजन में माता खेर माई का अत्यंत प्राचीन मंदिर है और इसकी अपनी महत्व की एक गाथा है । इसी परिसर में नौ देवियों की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है जिसकी तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। साथ ही शत चंडी महायज्ञ और देवी पुराण भी यहां पर आयोजित किया जा रहा है। उक्त संबंध में एक बैठक का आयोजन परिसर में किया गया और तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। कार्यक्रम संयोजक विपिन तिवारी, सहसंयोजक राजेश कंदेले, हैप्पी अग्रवाल, संतोष पटेल ने बताया कि 9 अप्रैल को नौ देवियों की प्राण प्रतिष्ठा पूरे विधि विधान के साथ काशी के विद्वान संपन्न कराएंगे और इसी दिन से सत्य चंडी महायज्ञ भी शुरू होगा। बताया गया कि यह अनुष्ठान इस क्षेत्र में पहली बार होने जा रहा है। जिसे कुशल विद्वान संपन्न कराएंगे साथ ही शाम को 4:00 से 6:00 बजे तक श्रीदेवी पुराण भी आयोजित किया गया है। जिसके कथा वाचक डॉक्टर रजनीश शास्त्री होंगे यह आयोजन समस्त क्षेत्र वासियों की खुशी और अमन चैन के लिए और विश्व कल्याण के लिए आयोजित किया जा रहा है। बैठक में नंद कुमार अग्रवाल, प्रभु दुबे, गुलाब सिंह, पंडित रामकेत शास्त्री, नंदराम सैनी, मनोज पाटकर, प्रणय मिश्रा, प्रदीप खर्द, बिंजन श्रीवास, सुरेंद्र साहू, पंचम सिंह, शिवचरण सकवार, कन्हैया बर्मन सहित अन्य नागरिक उपस्थित थे सभी ने आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।