प्रख्यात् समाजसेवी एवं शिक्षाविद् बीसी मिश्र का निधन, जताया गया शोक
लालगंज, प्रतापगढ़। जाने माने समाजसेवी एवं शिक्षाविद पं. बृजेशचंद्र मिश्र 84 का गुरूवार को लखनऊ के एक अस्तपाल में गंभीर बीमारी के चलते आकस्मिक निधन हो गया। लालगंज समेत अंचल के भी कई विद्यालयों की प्रबन्ध संचालन समितियों के मानद सदस्य रहे बीसी मिश्र के आकस्मिक निधन की जानकारी मिलते ही यहां शोक छा गया। स्वर्गीय बीसी मिश्र राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी के समधी तथा क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना के ससुर भी थे। वह लखनऊ अम्बालिका इंस्टीटयूट उच्च शैक्षिक संस्थान के संस्थापक भी रहे। स्वर्गीय बीसी मिश्र का तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में अंचल के मेधावियों के प्रोत्साहन को लेकर भी खासा जुड़ाव रहा। स्थानीय नगर स्थित एचएन बहुगुणा पीजी कालेज, भागवतदत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कमला नेहरू बालिका इण्टर कालेज, संग्रामगढ़ स्थित सरयू इंद्रा महाविद्यालय, इन्द्राणी इण्टर कालेज समेत कई शिक्षण संस्थानों में हुई शोकसभाओं में पं. बीसी मिश्र के सरल एवं सहज व्यक्तित्व को याद करते हुए उनके निधन को सामाजिक क्षेत्र की अपूर्णनीय क्षति कहा गया। वह कई सामाजिक संस्थानों के जरिए वंचित तबके की मदद हेतु कल्याणकारी योजनाओं के संचालन से सेवा एवं मदद के क्षेत्र में स्थानीय लोगों के बीच अपनी यादगार छोड़ गये हैं। बीसी मिश्र के आकस्मिक निधन की जानकारी होते ही क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना एवं राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के समर्थकों में भी दुःख छा गया। मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने बताया कि लखनऊ के मोक्ष धाम पर शैक्षिक एवं राजनैतिक जगत के साथ सामाजिक संवर्ग की जानी मानी हस्तियों की मौजूदगी के बीच उनका अंतिम संस्कार किया गया।