सई नदी की स्वच्छता हेतु चलाया गया साफ-सफाई अभियान
पर्यावरणीय स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करे समाज-श्रीकांत दर्वे
पर्यावरणीय स्वच्छता के लिए नदियों की साफ सफाई जरूरी-अजय क्रांतिकारी
पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी की पहल पर जिलाधिकारी प्रतापगढ़ संजीव रंजन के निर्देशानुसार जनपद प्रतापगढ़ में पर्यावरणीय स्वच्छता अभियान के आज शिवगढ़ ब्लॉक में स्थित मां बराही देवी धाम के सई नदी के घाट सहित नदी की सफाई का कार्य करके लोगों को नदी सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।पंचायतीराज विभाग के सहयोग से पर्यावरण सेना द्वारा सुबह से ही समुदाय के साथ नदी की सफाई का कार्य प्रारंभ हुआ और सभी ने स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए सई नदी की सफाई कर पर्यावरणीय स्वच्छता का संदेश दिया।मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत दर्वे ने कहा कि समाज की यह पहल सराहनीय है और हम सभी को इसमें भागीदार बनना चाहिए।उन्होंने पर्यावरणीय स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग देने का आह्वाहन किया।
पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने अभियान के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि पर्यावरणीय स्वच्छता अपनाए बगैर स्वस्थ समाज की स्थापना संभव नहीं है।पर्यावरणीय स्वच्छता बनाए रखने हेतु नदियों की स्वच्छता एवं सुरक्षा जरूरी है।जिसके लिए हमें स्वयं जागना होगा और स्वच्छता के लिए समय देना होगा।उन्होंने कहा कि नदियों के बिना जलवायु संरक्षण संभव नहीं हैं।हमें हर हाल में नदियों को प्रदूषण से बचाना होगा।
इस मौके पर ग्राम प्रधान शाहिदा बेगम,एडीओ पंचायत राजेश सिंह,श्रीकांत तिवारी,शैलेश गिरि,अनूप पटेल,मुकेश पटेल एवं नमन कुमार तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।