पर्यावरण मंत्री ने अजय क्रांतिकारी के कार्यों को सराहा
पर्यावरण संरक्षण हेतु अजय क्रांतिकारी जैसे समर्पित लोगों की जरूरत-डा.अरुण सक्सेना
जनपद प्रतापगढ़ में आज राज्य मंत्री वन,पर्यावरण,जंतु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग उ. प्र. डा.अरुण कुमार सक्सेना के दौरे के दौरान पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने उनका हरित स्वागत करते हुए मुलाकात कर अपने हरित मिशन के कार्यों की प्रगति रोपर्ट प्रस्तुत कर मंत्री जी से पर्यावरण सेना के पर्यावरण संरक्षण की मुहिम को आगे बढ़ाने हेतु सहयोग मांगा। इस पर मंत्री जी ने पर्यावरण सेना प्रमुख के रूप में अजय क्रांतिकारी द्वारा विगत दो दशकों से अधिक समय से किए जा रहे प्रकृति और पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों को सराहना करते हुए ग्रीनमैन अजय क्रांतिकारी को सम्मानित करने की बात कही।इस मौके पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हेतु अजय जैसे समर्पित लोगों की जरूरत है।उन्होंने कहा कि पौधों के रोपण के साथ ही उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना बहुत जरूरी है।उन्होंने पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी को पूरे प्रदेश में अभियान संचालन में आने वाली दिक्कतों को सूचना देने की बात कही और आश्वासन दिया कि पूरे उत्तर प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूकता अभियान में सहयोग किया जाएगा।
इस मौके पर डीएफओ जेपी श्रीवास्तव, अनूप कुमार,क्षितिज श्रीवास्तव, डा.अरविंद श्रीवास्तव,आशीष सिंह आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।