A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024अन्य खबरेताज़ा खबर

श्री सिद्ध हनुमान मंदिर की 55 वें महाआरती मैं शामिल हुए पंडित नीरज कृष्णा शास्त्री

शक्ति जिला नगर के श्री सिद्ध हनुमान मंदिर की 55 वें महाआरती में पंडित नीरज कृष्ण शास्त्री हुए शामिल
महाआरती ने अंचल में धार्मिक जागरण को लेकर दिया महत्वपूर्ण योगदान… अधिवक्ता चितरंजय पटेल
श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के 55 वें महाआरती पर पंडित धीरज कृष्ण शास्त्री (देहरादून), पुजारी बोतलदा मंदिर शामिल होकर हनुमान लला को इक्यावन दीपों की महाआरती समर्पित किया। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी ओम वैष्णव के आरती एवम् पूजन संपन्न कराया तो वहीं नारायण प्रसाद (कोंडके) मौर्य ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा फोटोग्राफी अमित तंबोली किया ।
पश्चात महाआरती में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए पंडित नीरज कृष्ण शास्त्री ने कहा कि महाआरती में आज शामिल होना मेरे लिए परम सौभाग्य है क्योंकि कई जन्मों के पुण्य प्रताप से ऐसा अवसर मिलता हैं जिसके लिए श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार साधुवाद के पात्र हैं तो वहीं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताया कि महाआरती का अंचल में धार्मिक जागरण को लेकर महती भूमिका अदा किया है सनातन संस्कृति संरक्षण एवम् उत्थान को लेकर महत्वपूर्ण योगदान है इस हेतुक श्री सिद्ध हनुमान परिवार का कार्य हैं।
आज प्रातः श्रृंगार लाखन नामदेव (ललित) तथा भोग आशीष रावत, सीता श्रीकांत शर्मा एवम् अमित तंबोली परिवार की ओर से चढ़ाया गया।
सिंदुराभिषेक पप्पू खर्रा, रामगोपाल देवांगन, विकास कुमार बरेठ, सावित्री यादव , खगेश्वर डडसेना, लयदीप नेताम तथा सुंदर काण्ड पाठ श्याम रावलानी, राजेश अग्रवाल, प्रथम शर्मा, गीतेश पांडे के द्वारा कराई गईं तो वहीं आयोजन को सफल बनाने में रविंद्र महाराज, गिरधर पटेल, महेंद्र गबेल,सोनू देवांगन,संतोष देवांगन, अरविंद देवांगन, वीरेंद्र देवांगन, पप्पू खर्रा आदि की सक्रिय सहभागिता रही।
गौरतलब है कि श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के 55 वें महाआरती में लोग भारी संख्या में शामिल होकर महाआरती के साथ हनुमान चालीसा का शांतिपूर्ण पाठ किया तो वहीं श्री सिद्ध हनुमान परिवार की संध्या, लिली, सुनीता, मनीषा, अनीता, सीता, शकुंतला आदि बहन दीप प्रज्जवलन में शामिल हुए।
Back to top button
error: Content is protected !!