शक्ति जिला नगर के श्री सिद्ध हनुमान मंदिर की 55 वें महाआरती में पंडित नीरज कृष्ण शास्त्री हुए शामिल
महाआरती ने अंचल में धार्मिक जागरण को लेकर दिया महत्वपूर्ण योगदान… अधिवक्ता चितरंजय पटेल
श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के 55 वें महाआरती पर पंडित धीरज कृष्ण शास्त्री (देहरादून), पुजारी बोतलदा मंदिर शामिल होकर हनुमान लला को इक्यावन दीपों की महाआरती समर्पित किया। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी ओम वैष्णव के आरती एवम् पूजन संपन्न कराया तो वहीं नारायण प्रसाद (कोंडके) मौर्य ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा फोटोग्राफी अमित तंबोली किया ।
पश्चात महाआरती में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए पंडित नीरज कृष्ण शास्त्री ने कहा कि महाआरती में आज शामिल होना मेरे लिए परम सौभाग्य है क्योंकि कई जन्मों के पुण्य प्रताप से ऐसा अवसर मिलता हैं जिसके लिए श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार साधुवाद के पात्र हैं तो वहीं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताया कि महाआरती का अंचल में धार्मिक जागरण को लेकर महती भूमिका अदा किया है सनातन संस्कृति संरक्षण एवम् उत्थान को लेकर महत्वपूर्ण योगदान है इस हेतुक श्री सिद्ध हनुमान परिवार का कार्य हैं।
आज प्रातः श्रृंगार लाखन नामदेव (ललित) तथा भोग आशीष रावत, सीता श्रीकांत शर्मा एवम् अमित तंबोली परिवार की ओर से चढ़ाया गया।
सिंदुराभिषेक पप्पू खर्रा, रामगोपाल देवांगन, विकास कुमार बरेठ, सावित्री यादव , खगेश्वर डडसेना, लयदीप नेताम तथा सुंदर काण्ड पाठ श्याम रावलानी, राजेश अग्रवाल, प्रथम शर्मा, गीतेश पांडे के द्वारा कराई गईं तो वहीं आयोजन को सफल बनाने में रविंद्र महाराज, गिरधर पटेल, महेंद्र गबेल,सोनू देवांगन,संतोष देवांगन, अरविंद देवांगन, वीरेंद्र देवांगन, पप्पू खर्रा आदि की सक्रिय सहभागिता रही।
गौरतलब है कि श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के 55 वें महाआरती में लोग भारी संख्या में शामिल होकर महाआरती के साथ हनुमान चालीसा का शांतिपूर्ण पाठ किया तो वहीं श्री सिद्ध हनुमान परिवार की संध्या, लिली, सुनीता, मनीषा, अनीता, सीता, शकुंतला आदि बहन दीप प्रज्जवलन में शामिल हुए।
आ. सुधीर मुनगंटीवार यांच्या पुढाकारामुळे आसोलामेंढा कालव्याच्या मुख्य द्वारातून ४ क्यूसेक विसर्ग सुरू
22/07/2025
कैम्प-2 भिलाईनगर देवांगन समाज की नई प्रबंधकारिणी का चुनाव संपन्न
22/07/2025
CBSE का बड़ा फैसला, सभी स्कूलों को एक महीने में करना होगा ये काम
22/07/2025
गोरखपुर से सरोगेसी रैकेट का पर्दाफाश, नाबालिग लड़की को जबरन बनाया जा रहा था मां
22/07/2025
*हज यात्रा 2026: सऊदी हुकूमत का बड़ा फैसला, हज के दौरान एक ही कमरे में नहीं रह सकेंगे मियां और बीवी* सऊदी अरब में हज के दौरान पति-पत्नी एक साथ एक ही कमरे मे नही रह सकेंगे। इस बार महिला और पुरुष आजमीन को अलग-अलग कमरों में ठहराया जाएगा। सऊदी अरब सरकार ने महिला और पुरुष हज यात्रियों को एक ही कमरे में ठहराए जाने की व्यवस्था खत्म कर दी है। पुरुषों को महिला आजमीन के कमरों में जाने की भी अनुमति नही होगी।हर साल करीब पौने दो लाख हज यात्री सऊदी अरब रवाना होते हैं। सऊदी अरब में हज यात्रियों को ठहराने के लिए हज कमेटी ऑफ इंडिया होटल व बिल्डिंग किराए पर लेती है। कमरों के साइज के मुताबिक एक ही राज्य के महिला व पुरुष हज यात्रियों का ग्रुप बनाकर एक ही कमरों में ठहराने की व्यवस्था रहती है। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज 2026 की गाइडलाइन जारी कर बताया है कि सऊदी अरब सरकार ने महिला और पुरुष हज यात्रियों को एक साथ एक ही कमरे में ठहराने की व्यवस्था खत्म कर दी है। सऊदी सरकार के नियम के मुताबिक पुरुष आजमीन को महिला आजमीन के कमरों में प्रवेश की भी अनुमति नहीं मिलेगी
22/07/2025
*2006 मुंबई ट्रेन ब्लास्ट केस के सभी 12 आरोपी बरी, हाईकोर्ट ने सबूतों के अभाव में रद की फांसी की सजा*
22/07/2025
*🔯रतलाम के सैलाना में महालक्ष्मी मंदिर की दीवार से निकले सांप के 10 बच्चे..!*
22/07/2025
*🔯मुंबई में लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसला एअर इंडिया का विमान, फटे तीनों टायर..!*
22/07/2025
बांग्लादेश में बड़ा हादसा!! *🔯बांग्लादेश में कॉलेज पर गिरा एयरफोर्स का एयरक्राफ्ट, कई लोगों की मौत की आशंका..!*
22/07/2025
*🔯BJP विधायक राजेश्वर सिंह ने धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनाने के लिए केंद्र सरकार को लिखी चिट्ठी..!*
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!